पंजाब के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर |पंजाब के दक्षिण-पूर्व भाग में क्या स्थित है? पंजाब भारत के किस हिस्से में स्थित है? पंजाब दूसरा भाग कहाँ स्थित है? पंजाब के उतरी भाग में क्या स्थित है?पंजाब के पश्चिम भाग में क्या स्थित है?
पंजाब के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
Ans पंजाब भारत के उत्तर-पश्चिम हिस्से में स्थित है.
Ans पंजाब दूसरा भाग पाकिस्तान स्थित है.
Ans पंजाब के उतरी भाग में जम्मू और कश्मीर स्थित है.
Ans पंजाब के पश्चिम भाग में पाकिस्तानी पंजाब स्थित है.
Ans पंजाब के उत्तर-पूर्व भाग में हिमाचल प्रदेश स्थित है.
Ans पंजाब के दक्षिण-पूर्व भाग में चंडीगढ़ स्थित है.
Ans पंजाब के दक्षिण-पश्चिम भाग में राजस्थान स्थित है.
Ans पंजाब की कुल जनसंख्या 2,77,43,336 है.
Ans पंजाब का क्षेत्रफल 50,362 वर्ग किलोमीटर है.
Ans पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ है.
Ans पंजाब की दूसरी राजधानी हरियाणा है.
Ans युनानी लोग पंजाब को पैंटापोटाम्या नाम के साथ जानते थे.
Ans बर्तानवी लोग पंजाब को “हमारा प्रशिया” कह कर पुकारते थे.
Ans पंजाब का सबसे बड़ा कृषि उद्योग है.
Ans पंजाब के 22 जिले है.
Ans पंजाब का मुख्य धर्म सिख धर्म है.
Ans पंजाब में 60 प्रतिशत लोग सिख के अनुयायी है.
Ans पंजाबों की भाषा पंजाबी है.
Ans भारतीय पंजाब में गुरुमुखी लिपि का उपयोग होता है