तमिलनाडू का सामान्य परिचय | तमिलनाडु के इतिहास से संबंधित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सामान्य ज्ञान जैसे की- तमिलनाडू की राजधानी कहाँ स्थित है? तमिलनाडू का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
तमिलनाडू का सामान्य परिचय
Ans तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई है.
Ans तमिलनाडू का स्थापना दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाता है.
Ans तमिलनाडू का उच्चन्यायालय मद्रास हाईकोर्ट है.
Ans तमिलनाडु का क्षेत्रफल 130060 वर्ग किमी. है.
Ans तमिलनाडु की जनसँख्या 7,21,47,030 है.
Ans तमिलनाडु में विधानसभा सीटें 39 है.
Ans तमिलनाडु में राज्यसभा सीटें 19 है.
Ans तमिलनाडु में लोकसभा सीटें 234 है.
Ans तमिलनाडु में 38 जिले है.
Ans तमिलनाडु का राजकीय पुष्प ग्लोरी लिली है.
Ans तमिलनाडु का राजकीय पक्षी पन्ना कबूतर है.
Ans तमिलनाडु का राजकीय पशु काला हिरन है.
Ans तमिलनाडु का राजकीय वृक्ष पालमेरा पाम है.
Ans तमिलनाडु का राजकीय खेल कबड्डी है.
Ans तमिलनाडु का लिंगानुपात 995 है.
Ans तमिलनाडु के प्रथम मुख्यमंत्री पी. एस. कुमारस्वामी राजा थे.
Ans तमिलनाडु की अधिकारिक भाषा तमिल है.
Ans तमिलनाडु का लोकनृत्य भरतनाट्यम है.
Ans तमिलनाडु की स्थापना 1 नवम्बर 1956 ई. को हुई थी.
Ans राजधानी चेन्नई को पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था.