राजस्थान का सामान्य परिचय part 4 | General Introduction of Rajasthan | राजस्थान के सामान्य परिचय से संबंधित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जैसे की :- राजस्थान में कितनी नगर निगम है? सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौनसा है?
राजस्थान का सामान्य परिचय part 4
Ans राजस्थान में 7 नगर निगम है.
Ans राजस्थान में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 200 है.
Ans राजस्थान से लोकसभा के सदस्यों की संख्या 25 है.
Ans राजस्थान से राज्यसभा के सदस्यों की संख्या 10 है.
Ans राजस्थान में विधान मंडल एक सदनात्मक है.
Ans राजस्थान की राजभाषा हिंदी है.
Ans सर्वाधिक वर्ष वाला स्थान माउन्ट आबू है.
Ans सर्वाधिक वर्ष वाला जिला झालावाड़ है.
Ans न्यूनतम वर्ष वाला जिला जैसलमेर है.
Ans राज्य की प्राचीनतम पर्वतमाला अरावली है.
Ans राज्य की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउन्ट आबू है.
Ans राज्य क असबसे ठंडा महिना जनवरी है.
Ans राज्य का सबसे गर्म महिना जून है.
Ans मिटटी का अवनालिका अपरदन सर्वाधिक करने वाली नदी चम्बल है.
Ans राज्य में सर्वाधिक मिटटी अपरदन वायु से होता है.
Ans चुरू व बीकानेर में एक भी नदी नहीं है.
Ans राज्य की सबसे लम्बी नदी चम्बल है.
Ans पुर्णतः राजस्थान में बहाने वाली सबसे लम्बी नदी बनास है.
Ans .राज्य की बहरामासी नदियाँ चम्बल व माहि है.
Ans. सबसे ज्यादा नदियों वाला संभाग कोटा संभाग है.