राजस्थान का सामान्य परिचय part 2 | General Introduction of Rajasthan | राजस्थान के सामान्य परिचय से संबंधित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जैसे की :- सबसे कम तहसीलों वाला जिला कौनसा है? सर्वाधिक पंचायत समितियों वाला जिला कौनसा है?
राजस्थान का सामान्य परिचय part 2
Ans सबसे कम तहसीलों वाला जिला जैसलमेर है.
Ans जैसलमेर में 4 तहसीलें है.
Ans सर्वाधिक उपखंडों वाला जिला भीलवाडा है.
Ans भीलवाडा में 16 उपखंड है.
Ans सर्वाधिक पंचायत समितियों वाला जिला बाड़मेर व उदयपुर है.
Ans बाड़मेर व उदयपुर 17 पंचायत समितियों है.
Ans न्यूनतम उपखंडों वाला जिला जैसलमेर है.
Ans जैसलमेर में 4 उपखंड है.
Ans न्यूनतम पंचायत समितियों वाला जिला जैसलमेर है.
Ans जैसलमेर में 140 पंचायत समितियां है.
Ans सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला उदयपुर है.
Ans उदयपुर में 543 ग्राम पंचायतें है.
Ans सबसे अधिक गाँवों वाला जिला श्रीगंगानगर है.
Ans सबसे कम गाँवों वाला जिला सिरोही है.
Ans सबसे अधिक नगर पालिका व नगर निकाय वाला जिला झुंझनु है.
Ans झुंझनु में नगर पालिका व नगर निकाय 11 है.
Ans सर्वाधिक आर्द्र जिला झालावाड़ है.
Ans सर्वाधिक आर्द्र स्थान माउन्ट आबू [सिरोही] है.
Ans. सर्वाधिक शुष्क स्थान फलौदी जोधपुर है.
Ans. सर्वाधिक गर्म स्थान चुरू है.