करंट अफेयर्स : 5 अगस्त 2021 |current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 5 अगस्त 2021 |current affairs
नीरज का परफेक्ट थ्रो, 86.65 मी. संग फाइनल में
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार को यहाँ जरी टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 मी. थ्रो के साथ फाइनल के क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मींदे बड़ा दी है | जूनियर चैपियन, 23 वर्षीय नीरज ने ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मी. थ्रो फेंका और इन्होंने इसके साथ ही 83.50 मी. के आटोमेटिक क्वालिफाइंग मार्क को हासिल कर लिया है | नीरज फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे है |
अटैक के साथ डिफैंस भी मजबूत, रवि स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच देगा
सुबह से रवि जिस तरह से पहले दो बाउट लड़ा, उससे मुझे यकीन हो गया था की वह इतिहास रचने के करीब है |सेमीफाइनल में रवि जब कजाकिस्तान के पहलवान स्नायेव नुरिस्लाम के खिलाफ बड़े अंतर से पीछे था, तभी मुझे यकीन था की वह बाउट जीत सकता है | …और फिर सभी ने देखा हे होगा की रवि ने आखिरी 1 मिनट 10 सेकंड में बाजी पलती और नीचे से लकड़बग्गा दाव लगाकर विपक्षी पहलवान को चित कर दिया |
धान रोपण में पिता की मदद करने वाली लवलीना का कास्यं
असम के गोलाघाट के एक छोटे से गाँव की लवलीना बोरगोहाई ने टोक्यो में कास्यं पदक जीता | लवलीना भले ही 69 किलो भर वर्ग के सेमीफाइनल में भार वर्ग के सेमीफाइनल में हर गयी,परन्तु उन्होनों देश को तीसरा पदक दिलाया | 23 वर्षीय लवलीना खेतों रोपने में मदद मदद किया करती है | और आज उन्होंने ओलंपिक में पदक जीत कर अपने पिताजी का मन बढाया है | वह ओलम्पिक पदक जीतने वाली तीसरी महिला है |