करंट अफेयर्स : 29 सितंबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 29 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 29 सितंबर 2021 | current affairs

Q 1. ‘नेशनल कैडेट कोर’ के नए महानिदेशक कौन बने है ?

Ans गुरबीरपाल सिंह
टिप्पणी :- लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर में 34वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है.

Q 2. ‘100 ग्रैंड प्रिक्स’ जीतने वाले पहले F1 रेसर कौन बने है ?

Ans लुईसी हैमिल्टन
टिप्पणी :- लुईसी हैमिल्टन मर्सिडीज के रेसर है और वह ब्रिटेन में रहने वाले है.

Q 3. किस राज्य की ‘जुडिमा राइस वाइन’ को GI टैग प्रदान किया है ?

Ans असम
टिप्पणी :- असम की ‘डिमासा जनजाति’ की घर में बनी चावल की शराब भौगोलिक संकेत हासिल करने वाली पूर्वोतर में पहली पारंपरिक शराब बनी है.

Q 4. ‘विश्व रेबीज दिवस 2021’ कब मनाया गया है ?

Ans 28 सितंबर
टिप्पणी :- रेबीज एक जीवाणु जनित है. ‘विश्व रेबीज दिवस’ का उद्देश्य रेबीज के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढाना है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 26 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 5. ‘समर्पण पोर्टल’ किस राज्य की सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ?

Ans हरियाणा
टिप्पणी :- इस ऐप को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल और देवीलाल की जयंती पर इस ऐप को लॉन्च किया है.

Q 6. वितीय सेवा कंपनी, ‘मास्टरकार्ड इंक’ के नए वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?

Ans मैग्नस कार्लसन
टिप्पणी :- मैग्नस कार्लसन नार्वे के शतरंज खिलाड़ी है. और शतरंज के तत्कालीन ग्रांडमास्टर तथा विश्व चैपियन और विश्व के प्रथम स्थान के खिलाड़ी है.

Q 7. ‘T20 में 10,000 रन’ बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है ?

Ans विराट कोहली
टिप्पणी :- विराट कोहली टी20 में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया में पांचवे और भारत के पहले बल्लेबाज बने है.

Q 8. ‘नीमाबेन आचार्य’ किस विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनी है ?

Ans गुजरात
टिप्पणी :- ‘नीमाबेन आचार्य’ – (BJPपार्टी)

Q 9. ‘ओडिट ब्यूरो ऑफ़ सर्कुलेशन’ के नए प्रमुख कौन बने है ?

Ans देबब्रत मुखर्जी

Leave a Comment