करंट अफेयर्स : 28 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 28 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 28 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “शावकत मिर्जियोयेव” किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?

Ans उज्वेकिस्तान
टिप्पणी :- “शावकत मिर्जियोयेव” उज्वेकिस्तान देश के फिर से राष्ट्रपति बने है.

Q 2. “मोटोजीपी वर्ल्ड चैपियन २०२१” का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans फैबियो क्वार्टरो
टिप्पणी :- मोटोजिप एक तरह की मोटरसाइकिल रेस होती है.

Q 3. “भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम” का उद्धाटन किस बंदरगाह पर किया गया है ?

Ans श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (कोलकाता)
टिप्पणी :- “भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम” का उद्धाटन श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट बंदरगाह पर किया गया है.

Q 4. प्रत्येक घर के लिए “खुले में शौच मुक्त और बिजली हासिल करने वाला” भारत का पहला राज्य कौनसा बना है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 25 अक्टूबर 2021 | current affairs

Ans गोवा
टिप्पणी :- गोवा ने गरीबों और जरुरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध करने का 100% लक्ष्य हासिल किया है.

Q 5. “जर्मन बुक ट्रेड २०२१ का शांति पुरस्कार किसे मिला है ?

Ans त्सित्सी डैगारेम्बगा
टिप्पणी :- “जर्मन बुक ट्रेड २०२१ का शांति पुरस्कार त्सित्सी डैगारेम्बगा मिला है.

Q 6. भारतीय सेना ने अपना “७५वां इन्फैट्री दिवस” कब मनाया है ?

Ans 27 अक्टूबर २०२१
टिप्पणी :- भारतीय सेना ने अपना “७५वां इन्फैट्री दिवस” 27 अक्टूबर २०२१ मनाया है और इसकी स्थापना 27 अक्टूबर १९४७ को हुई थी.

Q 7. “KAMALA HARRIS PHENOMENAL WOMAN” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans चिदानंद राजघट्टा

Q 8. किस देश में निर्मित “VT-4 टैक” को पाकिस्तान सेना में शामिल किया गया है ?

Ans चीन

Q 9. किस राज्य की सरकार ने लूनी-सोलर कैलेंडर- “भास्करब्दा” को किस राज्य में अधिकारिक कैलेंडर के रूप में उपयोग की घोषणा की है ?

Ans असम
टिप्पणी :- हाल ही में असम सरकार ने यह घोषणा की है की लूनी-सोलर कैलेंडर- “भास्करब्दा” को किस राज्य में अधिकारिक कैलेंडर के रूप में उपयोग की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें  SSC MTS Last Year Questions प्रैक्टिस सेट | Last year SSC MTS Most Imoartant Questions practice test
Q 10. “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” कब से कब तक मनाया जायेंगा ?

Ans 26 अक्टूबर से 1 नवंबर
टिप्पणी :- सप्ताह में चलने उत्सवों का मुख्य उद्देश्य लोक सेवकों के बीच सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है.

Leave a Comment