करंट अफेयर्स : 27 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 27 जून 2021 | current affairs
अन्तरिक्ष की सैर करने वाली तीसरी कंपनी बनी वर्जिन गैलक्टिक, अनुमति मिली
न्युयोर्क | अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन की स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलक्टिक लोगों को अन्तरिक्ष में ले जाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है. कंपनी को अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन की अनुमति मिल गई है. इससे पहले जेफ़ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन व् मस्क की कंपनी को अनुमति मिल चुकी है.
खुलेगा एम्फीथिएटर का भूमिगत हिस्सा
इटली में रोम के ऐतिहसिक रोम के एम्फीथिएटर जका भूमिगत हिस्सा 2000 साल में पहली बार दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है. यह रोमन साम्राज्य का सबसे विशाल एम्फीथिएटर है. इसमें योद्धा युद्धकला का प्रर्दशन करते थे. साथ ही यहाँ जंगली जानवरों की भी पदर्शनी भी लगाई जाती थी.
पीएम मोदी ने परखा अयोध्या का विजन, रोजगार भी मिलेगा
अयोध्या 2051 में किस तरह नजर आएगी, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विजन डॉक्यूमेंट को न सिर्फ देखा, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की टीम के साथ चर्चा भी की. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया की अयोध्या का विकास इस तरह से होना चाहिए की आने वाली पीढियां जीवन में कम से कम एक बार यहाँ आने के लिए जरुर प्रेरित हो. अयोध्या की पहचान भारत की सांस्कृतिक नगरी के रूप में है इसके इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास भविष्य को ध्यान में रख कर करना चाहिए.
मियामी हादसा : भारतीय परिवार समेत लापता संख्या 150 पहुंची
अमेरिका के फ्लोरिडा में मियामी तट से लगी 12 मंजिला इमारत गुरूवार रात अचानक ढह गई थी. घटना के 48 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बचाव दल को मलबे में कोई जीवित या मृत नहीं मिला है. लापता लोगों की संख्या 99 लोगों से 150 हो आगी है. वहीँ इमारत में रह रहे भारतीय परिवार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.