करंट अफेयर्स : 27 अगस्त 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 27 अगस्त 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 27 अगस्त 2021 | current affairs

अलर्ट के बावजूद हमले रोकने में फेल रहा अमेरिका, घिरे बाइडेन… अभी भी टला नहीं है काबुल में खतरा

अफगानिस्तान के काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया चौकन्नी है | काबुल एयरपोर्ट से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है | ऐसे में तमाम देशों की सेनाए सतर्क है | लेकिन अभी भी काबुल में खतरा कम नहीं हुआ है | अमेरिकी सेना का मानना है की आने वाले दिनों में एस तरह के हमले की संख्या बढ़ जाएगी | जो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी चुनौतीपूर्ण होगा | अमेरिकी सेना के जनरल फ्रैंक मैकेंजी के मुताबित, काबुल एयरपोर्ट पर अभी और भी हमले हो सकते है | क्योंकि 31 अगस्त तक कई देशों ने अपने लोगों को निकलने की बात कही है | ऐसे में बाकि बचे 3-4 दी नमे लगातार हमले हो सकते है |

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 29 नवंबर 2021 | current affairs

काबुल के बाद अब कजाकिस्तान में ब्लास्ट, मिलिट्री बेस पर हुआ हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट हुए है | दो धमाके में कम से कम 13 लोगों के मरने की खबर मिली है | वही कजाकिस्तान में भी एक धमके के खबर है | बताया जा रहा है की कजाकिस्तान के ताराज शहर के पास मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है | वही काबुल में धमके से सीरीयल ब्लास्ट में बच्चें समेत 13 लोगों के मरने के आलावा कई लोगो के घायल होने की भी खबर है | एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला हमला हुआ था |

Leave a Comment