करंट अफेयर्स : 25 जून 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 25 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 25 जून 2021 | current affairs

पाक से 300 करोड़ की हेरोइन मंगवाने वाला मुख्य तस्कर गिरफ्तार

पाकिस्तान से भारत की खाजूवाला सीमा पर बीएसएफ द्वारा तारबंदी के बीच प्लास्टिक पाइप के माध्यम से लगभग 300 करोड़ की 56 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर टीम ने मुख्य तस्कर को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया. साथ ही उसे शरण देने व भगाने में मदद करने वाले तीन सहयोगियों सहित कुल सात जनों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चूका है.

जोधपुर को एशिया के टॉप 10 पर्यटन स्थलों में शामिल करवाया

विदेशों में ब्ल्यू सिटी के नाम से प्रसिद्द जोधपुर ने पर्यटन के क्षेत्र में फिर बड़ी पहचान बनाई है. टूर, ट्रेवल्स के लोकप्रिय ब्लॉग ट्रिप एडवाइसर ने पाठकों स्वे मिले फीडबैक के आधार पर 2021 में एशिया के टॉप 10 अनुभवों की सूची बनाई है. इसमें जोधपुर ब्ल्यू सिटी को तीसरा स्थान मिला है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 6 नवंबर 2021 | current affairs

जिओ करेगा देश में पहली 5जी लोंचिंग

अंबानी ने कहा है की 5जी परीक्षणों के दौरान जिओ ने सफलता पूर्वक 1 जीबीपीएस से अधिक की स्पीड पाई है. पूरे देश में फैले दडेटा सेंटर्स पर 5जी स्टैंडअलोन को इनस्टॉल कर दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई की देश में 5जी की शुरुआत रिलायंस जिओ करेगा. अंबानी ने कहा की एक बार जब जिओ का 5जी सोल्यूशन भारत के स्तर पर सफल हो जाता है तो उसे दुनिया भर के देशों में निर्यात कर दिया जाएगा.

गणेश चतुर्थी को मिलेगा जिओफोने-नेक्स्ट

अंबानी ने एजीएम में रिलायंस जिओ व गूगल की साझेदारी में बने नए जिओफोने-नेक्स्ट की घोषणा की है. उन्होंने इसकी कीमत का तो ऐलान नहीं किया, लेकिन कहा की यह भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन होगा. 10 सितम्बर यानि गणेश चतुर्थी से यह बाजार में मिलने लगेगा.

Last current affairs :-

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 31 अक्टूबर 2021 | current affairs

Leave a Comment