करंट अफेयर्स : 21 जून 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 21 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 21 जून 2021 | current affairs

ब्राजील : जंगल में आग व पेड़ों की कटाई की सरकार जिद, नतीजा 90 साल का भीषण सूखा

अमेजन के वर्ष वनों का 60% हिस्सा ब्राजील में है. ये दुनिया की जलवायु का संतुलन बनाए अहम भूमिका निभाते है. साथ ही ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में भी मदद करते है. लेकिन जंगल में आग, अवैध उत्खनन और पेड़ों की कटाई पिछले 12 साल में बढ़ रही है. ब्राजील में पिछले आठ साल में औसत बारिश भी नहीं हुई है. प्रत्येक साल 49 मिमी बारिश कम होती जा रही है. इससे पानी की कमी होती जा रही है. अमेजन वन हर एक मिनट एक फुटबॉल मैदान के बराबर नष्ट हो रहा है.

सोने की क्वालिटी की सख्त निगरानी और टैक्स छूट से दुबई बना “सिटी ऑफ़ गोल्ड”

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 09 जुलाई 2021 | current affairs

आज दुबई गोल्ड का व्यापर करने वाले देशों में हांगकांग व अमेरिका से भी ऊपर है. इस मुकाम तक का सफर 1996 ई. में शुरू हुआ था, जब यहाँ की सरकार ने दुबई शोपिंग फेस्टिवल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सोने की गुणवत्ता की निगरानी व टैक्स का नया सिस्टम बनाया गया. दुबई कस्टम के अनुसार 2020 के पहले 9 माह में देश में सोने का व्यापार 36 खरब रूपये का था. यह तेल क बाद सबसे आकर्षित निर्यात है.

Leave a Comment