करंट अफेयर्स : 18 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 18 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 18 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. IPL 2021 के फ़ाइनल मैच का “मेन ऑफ़ द मैच” का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans फाफ दुप्लेसिस
टिप्पणी :- IPL २०२१ फ़ाइनल में फाफ दुप्लेसिस का 100वां मैच रहा है.

Q 2. “BCCI ने किसे टीम इंडिया के नए मुख्य कोच नियुक्त किया है ?

Ans राहुल द्रविड
टिप्पणी :- “BCCI ने राहुल द्रविड टीम इंडिया के नए मुख्य कोच नियुक्त किया है.

Q 3. “ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 15 अक्टूबर
टिप्पणी :- हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस मनाया जाता है.

Q 4. “संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिकार सम्मेलन” का आयोजन किस देश में हुआ है ?

Ans चीन
टिप्पणी :- चीन पहली बार पर्यावरण शिखर सम्मेलन के मेजबानी कर रहा है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 4 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 5. “केंद्रीय गृहमंत्री” ने किस सशस्त्र बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा दिया है ?

Ans सीमा सुरक्षा बल
टिप्पणी :- BSF अधिकारी पश्चिम बंगाल, पंजाब और असम में गिरफ्तारी ओए तलाशी ले सकेंगे.

Q 6. “ई-पीएलआई ब्रांड” के डिजिटल संस्करण का शुभारंभ किसने किया है ?

Ans भारतीय डाक
टिप्पणी :- ई-पीएलआई ब्रांड दिजिलॉकर के साथ सहयोग में उपलब्ध होगा.

Q 7. किस राज्य की सरकार ने शिक्षण संस्थानों में “आरोग्य वाटिका” लगने की घोषणा की है ?

Ans उत्तरप्रदेश
टिप्पणी :- इस वाटिका में औषधीय पेड़-पौधे लगाए जायेंगे.

Q 8. “संयुक्त सागर नौसैनिक अभ्यास” किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है ?

Ans रूस और चीन
टिप्पणी :- आयोजन स्थल- रूस के पीटर द ग्रेट गल्फ

Q 9. “रोपवे सेनाओं का उपयोग करने वाला भारत का पहला राज्य बना है ?

Ans वाराणसी
टिप्पणी :- इस परियोजना की लागत ४२४ करोड़ रूपये है.

Q 10. “युफिल” नामक स्वचालित ईंधन भरने वाली तकनीक किस कंपनी ने विकसित की है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 18 जुलाई 2021 | current affairs

Ans BPCL
टिप्पणी :- इस तकनीक से लोग “ईधन भुगतान” अपने फोन के किसी भी UPI से कर सकेंगे.

Leave a Comment