करंट अफेयर्स : 14 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 14 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 14 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन” किस देश ने लॉन्च की है ?

Ans जर्मनी
टिप्पणी :- जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयसे बाहन ओरम औद्योगिक समूह सीमेंच ने 11 अक्टूबर २०२१ को इस ट्रेन को लॉन्च किया है.

Q 2. “ISSF जूनियर वर्ल्ड चैपियनशिप” में भारतीय निशानेबाजों ने कुल कितने पदक जीते है ?

Ans 43
टिप्पणी :- 43 गोल्ड, 17 सिल्वर, 16 ब्रांज (पदक)

Q 3. “अंतराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 13 अक्टूबर
टिप्पणी :- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष १९८९ में इस दिवस की स्थापना की थी.

Q 4. “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी” के सलाहकार कौन बने है ?

Ans अमित खरे
टिप्पणी :- शिक्षा एवं सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्व सचिव अमित खरे “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी” के सलाहकार बने है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 29 जून 2021 | current affairs
Q 5. किस राज्य के ‘करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग और कल्लाकुरिची वुड नक्कासी” को GI टैग मिला है ?

Ans तमिलनाडू
टिप्पणी :- कलमकारी में केवल प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग होता है.

Q 6. “मेरा घर मेरा नाम” योजना किस राज्य की सरकार ने शुरू की है ?

Ans पंजाब
टिप्पणी :- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने इस योजना का ऐलान किया है.

Q 7. “ऊर्जा दक्ष्रता सेवा लिमिटेड” के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन बने है ?

Ans अरुण कुमार मिश्रा

Q 8. “आंगनवाड़ी ऑन व्हील्स” अभियान को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?

Ans दिल्ली
टिप्पणी :- दिल्ली की सरकार ने बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस योजना का आरंभ किया है.

Q 9. “भारतपे” के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans रजनीश कुमार
टिप्पणी :- भारत स्टेट बैंक के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार “भारतपे” के नए अध्यक्ष बने है.

Leave a Comment