करंट अफेयर्स : 13 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |
करंट अफेयर्स : 13 अक्टूबर 2021 | current affairs
Ans ए. ए. कुरैशी
टिप्पणी :- त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायामंत्री ए. ए. कुरैशी ‘राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायधीश बने है.
Ans 12 अक्टूबर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बीमारी से जागरूक करना है.
Ans त्रिशूल और गरुड़
टिप्पणी :- यह मालगाड़ी सामान्य सरंचना से दोगुनी या कई गुना लंबी है.
Ans 28वां
टिप्पणी :- NHRC की स्थापना मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३ के तहत 12 अक्टूबर १९९३ को मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए की गयी है.
Ans कास्यं पदक
टिप्पणी :- सरिता मोर ने “विश्व कुश्ती चैपियनशिप” में 59 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतकर अपना पहला पदक जीता है.
Ans नरेन्द्र मोदी
टिप्पणी :- इस योजना के तहत भारत अपने सभी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगी.
Ans डॉ रणदीप गुलेरिया
टिप्पणी :-“लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार” उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने डॉ रणदीप गुलेरिया को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है.
Ans नरेन्द्र मोदी
टिप्पणी :- स्पेस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एकसाथ लाकर सरकार के साथ डील कराएगा.
Ans भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया
टिप्पणी :- ‘मालाबार सैन्य अभ्यास” का पहला चरण प्रशांत महासागर में हुआ था.
Ans पाकिस्तान
टिप्पणी :- पाकिस्तान के जनक “डॉ. अब्दुल कादीर खान” की उम्र 85 वर्ष थी.