करंट अफेयर्स : 11 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 11 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 11 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. कन्याकुमारी लौंग को भौगोलिक संकेत GI टैग प्रदान किया गया है, ये कन्याकुमारी किस राज्य में स्थित है ?

Ans तमिलनाडू
टिप्पणी :- कन्याकुमारी लौंग को कन्याकुमारी के पहाड़ी क्षेत्र में उगाई जाती है.

Q 2. “इलाहाबाद हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश” कौन बने है ?

Ans राजेश बिंदल
टिप्पणी :- न्यायमूर्ति राजेश बिंदल 9 अक्टूबर २०२१ को “इलाहाबाद हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश” बने है.

Q 3. “THE STATE OF CLIMATE SERVICES 2021: WATER रिपोर्ट” को किसने जारी किया है ?

Ans विश्व मौसम विज्ञान संगटन
टिप्पणी :- इस रिपोर्ट में विश्व के कलाइमेट के साथ ही पानी और जल प्रदुषण के बारे में सारी जानकारियां प्रदान की गई है.

Q 4. “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” कब मनाया गया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 24 सितंबर 2021 | current affairs

Ans 10 अक्टूबर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

Q 5. भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए किनको “सत्यजीत रे पुरस्कार” के लिए चुना गया है ?

Ans बी गोपाल
टिप्पणी :- इस पुरस्कार के तहत 10000 रूपये नकद, और एक स्मृति चिन्ह और एक पटिका दी जाती है.

Q 6. “हेनले पासपोर्ट इंडेक्स” में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?

Ans 90वें
टिप्पणी :- हेनले पासपोर्ट सूचकांक विश्व के सभी देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग को दर्शाता है.

Q 7. कौनसी स्पेस एजेंसी ऐस्टराइड को समझने के लिए “डार्ट मिशन” को लॉन्च किया है ?

Ans NASA
टिप्पणी :- “डार्ट मिशन” स्पेसएक्स का फेल्कन 9 राकेट शामिल है.

Q 8. “ECONOMIST GANDHI: THE ROOTS AND THE RELEVANCE OF THE POLITICAL ECONOMY OF THE MAHATMA” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans जैतीर्थ राव

Q 9. “राष्ट्रीय डाक दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 10 अक्टूबर
टिप्पणी :- “राष्ट्रीय डाक दिवस” हर साल को 10 अक्टूबर को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 23 नवंबर 2021 | current affairs
Q 10. “THE CUSTODIAN OF TRUST” नामक पुस्तक किसने लिखा है ?

Ans रजनीश कुमार

Leave a Comment