करंट अफेयर्स : 09 जुलाई 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 09 जुलाई 2021 | current affairs
बोत्सवाना में 1,174 कैरेट का हीरा मिला
गबोरोन | यह 1,174 कैरेट का सफ़ेद हीरा है. यह अफ़्रीकी देश बोत्सवाना में मिला है, जो हथेली समाने जितना बड़ा है. एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब इतना बड़ा हीरा मिला. इसे दुनिया में अब तक मिला तीसरा सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है. इसे लूकारा कंपनी ने 12 जून को खोजा था.
डेनमार्क में दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का महल, कोरोना महामारी को समर्पित
कोपनहेगन | डेनमार्क के ब्लोखस में समुद्र तट पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का महल बनाया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार इसकी ऊँचाई 21.16 मीटर है, जो जर्मनी में 2019 ई. में बने ऐसे ही महल से तीन मीटर से ज्यादा है. इसे विल्फ्रेड स्टिजर ने दुनिया के 30 मूर्तिकारों की मदद से बनाया है. इसे बनाने में 5 हजार टन रेत का इस्तेमाल किया गया है. यह महल कोरोना महामारी को समर्पित है. इसलिए इसके शीर्ष पर वायरस को ताज पहने पदर्शित किया गया है.
“हीट डोम” से कनाडा की तटों पर 100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों की मौत
कनाडा में हीट डोम के कारण 100 करोड़ से अधिक समुद्री जीवों के मरने की आशंका है. ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम ने यह दावा किया है. टीम के सदस्य समुद्री जीवविज्ञानी क्रिस्टोफर हार्ले ने कहा “हम हीट डोम के कारण समुद्री जीवों के नुकसान का आकलन कर रहे है”. कनाडा में समुद्र तट का दायरा 100 किमी से ज्यादा का है.
हैती में राष्ट्रपति की हत्या में सम्मलित चार संदिग्ध ढेर
हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मौसे की उनके आवास में घुसकर हत्या तथा प्रथम महिला को गंभीर रूप से घायल करने वाले चार संदिग्धों को पुलिस ने ढेर कर दिया. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. देश में दो हफ्ते के लिए आपातकाल घोषित किया गया है. अमेरिका में हैती के राजदूत बोचिट एडमंड ने बताया की हमलावर अमेरिका के ड्रग प्रवर्तन अधिकार बनकर आवास में आए थे.