करंट अफेयर्स : 06 जुलाई 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 06 जुलाई 2021 | current affairs
सूर्य से निकली बड़ी सौर ज्वाला, अटलांटिक के ऊपर हुआ ब्लैकआउट
सनस्पॉट एआर 2838 में विकिरण के शक्तिशाली विस्फोट के रूप में बीते 4 साल की सबसे बड़ी सौर ज्वाला उत्सर्जित की है. इसे एक्स 1.5 क्लास के तौर पर पहचाना गया है, जो सबसे बड़ी सौर ज्वाला को दर्शाता है. इसके बाद हुए एक्स रे कंपन ने अटलांटिक महासागर के ऊपर शोर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट हुआ. नासा ने रविवार को तस्वीर जारी की है.
साइप्रस की जंगलों में भीषण आग, 50 वर्ग किमी का क्षेत्र खाक
साइप्रस के दक्षिणी पहाड़ी इलाके में जंगल भीषण आग में तबाह हो गए है. वन विभाग के निदेशक चारलाम्बोस अलेक्जेंड्रो के अनुसार साइप्रस के इतिहास में यह आग अब तक की सबसे भयानक है. इससे पहले 1974 ई. में इस तरह की घटना हुई थी. आग में झुलसकर मिस्त्र के चार नागरिकों की मौत हो गई है. आग की जद में आकर 50 वर्ग किमी खाक हो गया है. इजरायल तथा इटली जैसे देशों ने मदद के लिए अग्निशमन विमान भेजे है. 67 साल के एक व्यक्ति को पकड़ा है, पुलिस को संदेह है की इसने ही खेत में लकड़ी और घास जलाई जिससे आग लगी.
अमेरिका ने 20 साल में अफगानिस्तान पर 167 लाख करोड़ रूपये खर्च किए है, 2442 सैनिक भी गंवाए
अमेरिकी सेना 2001 से अफगानिस्तान में है. इन 20 सालों में अमेरिका ने अफगानिस्तान पर 167 लाख करोड़ रुपए खर्च किए है. अमेरिका सेना ने अफगानिस्तान में युद्ध के खर्चों के लिए कर्ज भी लिया था. उसने इस पर 39 लाख करोड़ का ब्याज चुकाया है. अफगानिस्तान में तैनात रहे वरिष्ठ और पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं और देखभाल के लिए 22 लाख करोड़ रुपए खर्च किए है. अफगानिस्तान युद्ध में अब तक 2,41,000 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 2442 अमेरिकी सैनिक तथा 4000 अमेरिकी कॉन्ट्रेक्टर सम्मलित है. अमेरिका ने सड़कों नहरों आदि के लिए 6.5 लाख करोड़ रुपए की सहयता दी. लेकिन बड़ा हिस्सा भ्रष्टाचार में भेंट हो गया.