स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 1

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 1 . जौनपुर की स्थापना किसने की थी? जौनपुर के स्वतंत्र शर्की वंश की स्थापना किसने की थी? लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण कब करवाया था? जौनपुर में शर्की वंश का अंतिम शासक कौन था?

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 1

Q 1. जौनपुर की स्थापना किसने की थी?

Ans जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने की थी.

Q 2. जौनपुर की स्थापना किसकी स्मृति में की थी?

Ans जौनपुर की स्थापना जुना खां की स्मृति में की थी.

Q 3. जौनपुर के स्वतंत्र शर्की वंश की स्थापना किसने की थी?

Ans जौनपुर के स्वतंत्र शर्की वंश की स्थापना मालिक सरवर ने की थी.

Q 4. मालिक सरवर ने कौनसी उपाधि धारण की थी?

Ans मालिक सरवर ने ”मालिक उस शर्क” की उपाधि धारण की थी.

Q 5. मालिक सरवर ने ”मालिक उस शर्क” की उपाधि कब धारण की थी?

Ans मालिक सरवर ने ”मालिक उस शर्क” की उपाधि 1394 ई. में धारण की थी.

यह भी पढ़ें  सामान्य कंप्यूटर ज्ञान प्रश्न उत्तर भाग - 3
Q 6. मालिक सरवर ने ”मालिक उस शर्क” की उपाधि किसने दी थी?

Ans मालिक सरवर ने ”मालिक उस शर्क” की उपाधि उसके पुत्र महमूद सुल्तान ने दी थी.

Q 7. भारत का सिराज किसे कहा जाता है?

Ans भारत का सिराज जौनपुर की कहा जाता है.

Q 8. अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण कब हुआ था?

Ans अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण 1408 में हुआ था.

Q 9. अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण किसने किया था?

Ans अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण इब्राहिम शाह ने किया था.

Q 10. अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण किस मंदिर की तोड़कर किया था?

Ans अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण अटाला देवी के मंदिर की तोड़कर किया गया था.

Q 11. अटाला देवी के मंदिर निर्माण किसने करवाया था?

Ans अटाला देवी के मंदिर का निर्माण विजयचंद्र ने करावाया था.

Q 12. विजयचंद्र कहाँ के शासक थे?

Ans विजयचंद्र कन्नोज के शासक थे.

Q 13. जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
यह भी पढ़ें  सामान्य भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी part 25

Ans जामा मस्जिद का निर्माण हुसैनशाह ने किया था.

Q 14. जामा मस्जिद का निर्माण कब हुआ था?

Ans जामा मस्जिद का निर्मण 1470 ई. में हुआ था.

Q 15. झंझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

Ans झंझरी मस्जिद का निर्माण इब्राहिम शर्की ने करवाया था.

Q 16. झंझरी मस्जिद का निर्माण कब हुआ था?

Ans झंझरी मस्जिद का निर्माण 1430 ई. में हुआ था.

Q 17. लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

Ans लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण मुहम्मद शाह ने करवाया था.

Q 18. लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण कब करवाया था?

Ans लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण 1450 ई. में किया गया था.

Q 19. हुसैनशाह के काल का महान संगीतकार कौन था?

Ans हुसैनशाह के काल का महान संगीतकार पीर बोधन था.

Q 20. जौनपुर में शर्की वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans जौनपुर में शर्की वंश का अंतिम शासक हुसैनशाह था.

OUR LETEST POST

यह भी पढ़ें  सामान्य जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर part 4

Leave a Comment