राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 2

राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 2 . गहडवाल वंश का अंतिम शासक कौन था? चौहान वंश का संस्थापक कौन था? जयचंद की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी? चौहान वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था?

राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 2

Q 1. गहडवाल वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans गहडवाल  का अंतिम शासक जयचंद था.

Q 2. जयचंद की मृत्यु कब हुई थी?

Ans जयचंद की मृत्यु 1194 में हुई थी.

Q 3. जयचंद की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?

Ans जयचंद की मृत्यु चन्दावर युद्ध में हुई थी.

Q 4. जयचंद को किसने मारा था?

Ans जयचंद को गोरी ने मारा था.

Q 5. चौहान वंश का संस्थापक कौन था?

Ans चौहान वंश का संस्थापक वासुदेव था.

Q 6. चौहान वंश की प्रारंभिक राजधानी कहाँ स्थित थी?

Ans चौहान वंश की प्रारंभिक राजधानी अहिच्छत्र थी.

Q 7. अजमेर वनगर की स्थापना किसने की थी?

Ans अजमेर नगर की स्थापना अजयराज द्वितीय ने की थी.

Q 8. चौहान वंश की बाद में राजधानी कहाँ बनाई गई थी?
यह भी पढ़ें  सामान्य जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर part 28

Ans चौहान वंश की राजधानी बाद में अजमेर बनाई गई थी.

Q 9. चौहान वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था?

Ans चौहान वंश का सबसे प्रतापी राजा विग्रहराज चतुर्थ था.

Q 10. हरिकेल नामक संस्कृत नाटक की रचना किसने की थी?

Ans हरिकेल नामक संस्कृत नाटक की रचना विग्रहराज चतुर्थ ने की थी.

Q 11. विग्रहराज चतुर्थ के राजकवि कौन थे?

Ans विग्रहराज चतुर्थ के राजकवि सोमदेव थे.

Q 12. ललित विग्रहराज नाटक किसने लिखा था?

Ans ललित विग्रहराज नाटक सोमदेव ने लिखा था.

Q 13. अढाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है?

Ans अढाई दिन का झोपड़ा अजमेर में स्थित है.

Q 14. अढाई दिन के झोपड़े का निर्माण किसने करवाया था?

Ans अढाई दिन के झोपड़े का निर्माण विग्रहराज चतुर्थ ने करवाया था.

Q 15. अढाई दीं का झोपड़ा प्रारंभ में क्या था?

Ans अढाई दिन का झोपड़ा प्रारंभ में विद्यालय था.

Q 17. चौहान वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans चौहान वंश का अंतिम शासक पृथ्वीराज 3 था.

Q 18. पृथ्वीराज 3 का राजकवि कौन था?

Ans प्रथ्वीराज 3 का राजकवि चंदबरदाई था.

Q 19. पृथ्वीराज रासो की रचना किसने की थी?

Ans पृथ्वीराज रासो की रचना चंदबरदाई ने की थी.

Q 20. रणथंभौर के जैन मंदिर का शिखर किसने बनवाया था?

Ans रणथंभौर के जैन मंदिर का शिखर पृथ्वीराज 3 ने बनवाया था.

OUR LETEST POST

राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 1.

Leave a Comment