भारत में बड़ा लंबा एवं ऊंचा part 1

भारत में बड़ा लंबा एवं ऊंचा part 1 . भारत में सर्वाधिक { बड़ा लंबा एवं ऊंचा } के बारे में प्रश्न उत्तर जैसे कि :- भारत का सबसे लंबा सड़क पुल कौन सा है? सबसे बड़ी झील कौन सी है?

भारत में बड़ा लंबा एवं ऊंचा part 1

Q. 1 भारत का सबसे लंबा सड़क पुल कौन सा है?

Ans भारत का सबसे लंबा सड़क पुल भूपेन हजारीका सेतु है.

Q. 2 सबसे बड़ा पशुओं का मेला कहां पर लगता है?

Ans सबसे बड़ा पशुओं का मेला सोनपुर बिहार में लगता है.

Q. 3 सबसे ऊंची मीनार कहां पर स्थित है?

Ans सबसे ऊंची मीनार कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है.

Q. 4 सबसे बड़ी झील कौन सी है?

Ans सबसे बड़ी झील वूलर झील है.

Q. 5 सबसे ऊंचा गुरुत्व बांध कौन सा है?

Ans सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध भाखड़ा बांध है.

Q. 7 भारत का सबसे बड़ी गुफा मंदिर कौन सा है?

Ans भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कैलाश मंदिर है.

Q. 8 भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है?

Ans भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर जूलॉजिकल गार्डन है.

Q. 9 भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

Ans भारत की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद है.

Q. 10 भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

Ans भारत की सबसे ऊंची चोटी गॉडविन ऑस्टिन है.

Q. 11 भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है?

Ans भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी नाशरी सुरंग है.

Q. 12 भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है?

Ans भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग पीर पंजाल है.

Q. 13 भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?

Ans भारत का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा है.

Q. 15 भारत का सबसे बड़ा कॉरिडोर कहां है?

Ans भारत का सबसे बड़ा कॉरिडोर रामेश्वर मंदिर में है.

Q. 16 भारत का सबसे ऊंचा झरना कहां है?

Ans भारत का सबसे ऊंचा झरना वाराही नदी कर्नाटक पर है.

Q. 17 भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

Ans भारत की सबसे लंबी सड़क ग्रैंड ट्रंक रोड है.

Q. 18 सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है?

Ans भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा बुलंद दरवाजा है.

Q. 19 भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

Ans भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है.

Q. 20 भारत का सबसे बड़ा अजायबघर कौन सा है?

Ans भारत का सबसे बड़ा अजायबघर कोलकाता अजायबघर है.

इन्हें भी देखें – :

भारत में सर्वाधिक { बड़ा लंबा एवं ऊंचा } भाग 1..सर्वाधिक बड़ा लंबा एवं ऊंचा

Leave a Comment