बिन्दुसार के शासनकाल से संबंधित महत्वपूर्ण gk . बिंदुसार के पिता कौन थे? अंतिम मौर्य सम्राट कौन था? बिंदुसार किसका पुत्र था?
बिन्दुसार के शासनकाल से संबंधित महत्वपूर्ण gk
Ans चन्द्रगुप्त मौर्य का उतराधिकारी बिन्दुसार था.
Ans बिन्दुसार मगध की राजगद्दी 298 ई.पू. में बैठा था.
Ans बिन्दुसार अमित्रघात के नाम से जाना जाता था.
Ans अमित्रघात का अर्थ शत्रु विनाशक है.
Ans बिन्दुसार आजीवक सम्प्रदाय का अनुनायी था.
Ans आजीवक संप्रदाय की स्थ्गापना मक्खलिपुत्र गोसाला ने की थी.
Ans वायुपूरण में बिन्दुसार को भद्रसार ककह गया है.
Ans मेगस्थनीज का उतराधिकारी डाईमेकस को माना जाता है.
Ans जैन ग्रंथों में बिन्दुसार को सिंहसेन कहा गया है.
Ans बिन्दुसार के शासनकाल में दो तक्षशिला विद्रोह सिन्धु और झेलम नदी के बीच में हुए थे.
Ans बिन्दुसार ने विद्रोह को दबाने के लिए सुसीम व अशोक को भेजा था.
Ans डाईमेकस नामक राजदूत को बिन्दुसार के दरबार में सीरियन नरेश एंटियोक्स ने भेजा था.
Ans बौद्ध विद्वान तारानाथ ने बिन्दुसार 16 राज्यों का विजेता बताया था.
Ans बिन्दुसार की सभा में 500 सदस्यों की मंत्रिपरिषद थी.
Ans बिन्दुसार की मंत्रिपरिषद का प्रधान खल्लाटक था.