जैन धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 3 . जैन धर्म विश्व के सबसे पुराने दर्शन या पन्थों में से एक है। यह भारत की श्रमण परम्परा से आया तथा इसके प्रवर्तक हैं 24 तीर्थंकर, जिनमें प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव थे तथा अन्तिम व प्रमुख महावीर स्वामी हैं। … जो ‘जिन’ के अनुयायी होते है उन्हें ‘जैन’ कहते हैं।
जैन धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 3
Ans जैन धर्म के त्रिरत्न सम्यक दर्शन , सम्यक ज्ञान, सम्यक आचरण है.
Ans त्रिरत्न के अनुशीलन में निम्न पांच महाव्रतों का पालन अनिवार्य है – अहिंसा, सत्य वचन, अस्तेय, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य है.
Ans जैनधर्म के सप्तभंगी ज्ञान के अन्य नाम स्यादयाद, अनेकान्तवाद है.
Ans जैन धर्म मानाने वाले राजा वन्दराजा , चन्द्रगुप्त मौर्य थे.
Ans खजुराहों के जैन मंदिरों का निर्माण चंदेल राजाओं किया था.
Ans मौर्यौतर युग में जैन धर्म का प्रसिद्ध केंद्र मथुरा में था.
Ans मथुरा की कला का संबंध जैन धर्म से है.
Ans महावीर की म्रत्यु 468 ईसा पूर्व में हुई थी.
Ans महावीर स्वामी की म्रत्यु [निर्वाण ] पावापुरी में हुई थी.
Ans गोतेश्वर की मूर्ति का निर्माण कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में है.
Ans गोमतेश्वर मूर्ति की ऊंचाई 18 मी है.
Ans जैन तीर्थकरों की जीवनी की रचना भद्रबाहु ने की थी.
Ans जैन तीर्थकरों की जीवनी कल्पसूत्र में है.