करंट अफेयर्स : 7 दिसंबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |
करंट अफेयर्स : 7 दिसंबर 2021 | current affairs
Ans- श्रुति सितारा
टिप्पणी :- “मिस ट्रांस ग्लोबल युनिवर्स २०२१” का ख़िताब श्रुति सितारा ने जीता है, यह केरल की रहने वाली है.
Ans- नई दिल्ली
टिप्पणी :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी शामिल हुए है.
Ans- लुईस हैमिल्टन
टिप्पणी :- ग्रैंड प्रिक्स एक तरह की F1 कार रेस है.
Ans- अल्का उपाध्याय
टिप्पणी :- अल्का उपाध्याय “भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण” की नई अध्यक्ष बनी है.
Ans- मालदीव
टिप्पणी :- भारत और मालदीव के बीच “एकुवेरीन अभ्यास” संयुक्त सैन्य अभ्यास का ११वां संस्करण मालदीव के कढधू द्वीप में आयोजित हुआ है.
Ans- 5 दिसंबर
टिप्पणी :- “अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस” को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेकों और संगठनों के प्रयासों का समर्थन करना है.
Ans- राजस्थान
टिप्पणी :- इस योजना में विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएंगी.
Ans- ६६वी
टिप्पणी :-इन्होंने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था.
Ans- अर्जेंटीना
टिप्पणी :- “जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप २०२१” में अर्जेंटीना ने जर्मनी को 4-2 से हराया था.
Ans- इंडोनेशिया
Nice