राजस्थान के राष्ट्रिय उद्यान व वन्य जीव अभ्यारण | राजस्थान के राष्ट्रिय उद्यान व वन्य जीव अभ्यारण से संबंधित प्रश्न उत्तर जैसे कि राजस्थान का सबस बड़ा राष्ट्रिय उद्यान कौनसा है?
राजस्थान के राष्ट्रिय उद्यान व वन्य जीव अभ्यारण
Ans. रणथम्भौर राष्ट्रिय उद्यान सवाई माधोपुर में स्थित है.
Ans. राजस्थान का सबसे बड़ा राष्ट्रिय उद्यान रणथम्भौर राष्ट्रिय उद्यान है.
Ans. राजस्थान का सबसे पहला उद्यान सवाई माधोपुर में स्थित है.
Ans. केवलादेव राष्टीय उद्यान भरतपुर में स्थित है.
Ans. मुकंदरा हिल्स राष्ट्रिय उद्यान कोटा चित्तौडगढ़ में स्थित है.
Ans. राष्ट्रिय मरू उद्यान जैसलमेर व बाड़मेर में स्थित है.
Ans. सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण अलवर में स्थित है.
Ans. दर्रा वन्य जीव अभ्यारण कोटा व झालावाड़ में स्थित है.
Ans. सवाई मान सिंह वन्य जीव अभ्यारण सवाई माधोपुर में स्थित है.
Ans. कैलादेवी वन्य जीव अभ्यारण करौली व् सवाई माधोपुर में स्थित है.
Ans. कुंभलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण उदयपुर, पली व राजसमन्द में स्थित है.
Ans. फुलवारी कि नाल वन्य जीव अभ्यारण उदय पुर में स्थित है.
Ans. टॉड गढ़ रावली वन्य जीव अभ्यारण अजमेर, पाली व राजसमन्द में स्थित है.
Ans. सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़ व उदयपुर में स्थित है.
Ans. रामगढ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण बूंदी में स्थित है.
Ans. जमवारा गढ़ वन्यजीव अभ्यारण जयपुर में स्थित है.
Ans. माउन्ट आबू वन्य जीव अभ्यारण सिरोही में स्थित है.
Ans. राष्ट्रिय चंबल घड़ियाल अभ्यारण कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर व करौली में स्थित है.
Ans. भैन्सरोड़ वन्य जीव अभ्यारण चित्तौडगढ़ में स्थित है.
Ans. बंधबरैठा वन्यजीव अभ्यारण भरतपुर में स्थित है.
Over more GK Questions-