नागालैंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोतर | नागालैण्ड (भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार) का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है?नागालैण्ड (भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार) की जनसंख्या कितनी है? नागालैंड की राजधानी कहाँ है?
नागालैंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोतर
Ans नागालैंड की राजधानी कोहिमा है.
Ans नागालैंड भारत के एक उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित है.
Ans नागालैंड राज्य का सबसे बड़ा नगर दीमापुर है.
Ans नागालैण्ड की पश्चिम सीमा असम से मिलती है.
Ans नागालैण्ड की उतरी सीमा अरुणाचल प्रदेश से मिलती है.
Ans नागालैण्ड की पूर्वी सीमा बर्मा से मिलती है.
Ans नागालैण्ड (भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार) का क्षेत्रफल 16,579 वर्ग किलोमीटर है.
Ans नागालैण्ड (भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार) की जनसंख्या 19,80,602 है.
Ans नागालैण्ड राज्य में कुल 16 जनजातियाँ निवास करती हैं.
Ans नागालैण्ड की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.
Ans नागालैण्ड की स्थापना 1 दिसम्बर 1963 को हुई थी
Ans नागालैण्ड की स्थापना भारत के 16वें राज्य के रूप मे हुई थी.
Ans नागालैण्ड के कुल क्षेत्रफल का केवल 9% हिस्सा समतल जमीन है.
Ans नागालैण्ड में सबसे उँची चोटी माउंट सरामति है
Ans माउंट सरामति समुंद्र तल से उँचाई 3840 मीटर है.
Ans भारत की आजादी के दौरान नागालेंड असम के अंतर्गत था.
Ans नागालैण्ड मे ईसाई धर्म 88.1 प्रतिशत है.
Ans नागालैण्ड मे मुस्लिम धर्म 8.74 प्रतिशत है.
Ans नागालैण्ड मे अन्य धर्म 2.44 प्रतिशत है
Ans नागालैण्ड में 11 जिले है.