जम्मू कश्मीर सामान्य ज्ञान प्रश्नोतर | जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान अधिकृत का क्षेत्रफल कितना है? जम्मू कश्मीर का भारत अधिकृत का क्षेत्रफल कितना है? प्राकृतिक दृष्टि से कश्मीर को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
जम्मू कश्मीर सामान्य ज्ञान प्रश्नोतर
Ans जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान अधिकृत का क्षेत्रफल 2,22,236 वर्ग कि॰मी॰ है.
Ans जम्मू कश्मीर का भारत अधिकृत का क्षेत्रफल 1,38,124 वर्ग कि॰मी॰है.
Ans जम्मू कश्मीर को केन्द्रशासित प्रदेश 5 अगस्त 2019 बनवाया गया है.
Ans जम्मू कश्मीर के अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय हैं.
Ans प्राकृतिक दृष्टि से कश्मीर को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है.
Ans सिंधु नदी की घाटी का क्षेत्रफल तीन चौथाई है
Ans नंगा पर्वत की उचाई 26,182 फुट है.
Ans पंजाल पर्वत का उच्चतम शिखर की उचाई 15,523 फुट है
Ans कश्मीर घाटी की लम्बाई 85 मील है.
Ans कश्मीर घाटी की चौड़ाई 25 मील है.
Ans कश्मीर घाटी में जल की बहुलता है.
Ans मीठे पानी की भारतवर्ष में विशालतम झील वुलर है
Ans कश्मीर में सर्वाधिक मछलियाँ वुलर झील से प्राप्त होती हैं
Ans कश्मीर में हिमपात अक्टूबर से मार्च तक होता रहता है
Ans कश्मीर घाटी की प्रसिद्ध फसल चावल है.
Ans कश्मीर के निवासियों का मुख्य भोजन चावल है
Ans कश्मीर केसर की कृषि के लिए प्रसिद्ध है.
Ans जम्मू-कश्मीर की राजधानी की राजधानी श्रीनगर है.