जयपुर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | जयपुर की जनसंख्या कितनी है? जयपुर का क्षेत्रफल कितना है? जयपुर का पुराना नाम क्या था? जयपुर राज्य की स्थापना किसने की थी? जयपुर राज्य की स्थापना कब हुई थी?
जयपुर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
Ans जयपुर की जनसंख्या 30.5 लाख है.
Ans जयपुर का क्षेत्रफल 484.6 किमि.2 है.
Ans जयपुर का पुराना नाम जयनगर था.
Ans जयपुर राज्य की स्थापना सवाई जयसिंह ने की थी.
Ans जयपुर राज्य की स्थापना 1727 में हुई थी
Ans जयपुर का प्रथम शासक सवाई जयसिंह था.
Ans जयपुर का अंतिम शासक मानसिंह था.
Ans मानसिंह का जन्म 21 अगस्त, 1911 को हुआ था.
Ans मानसिंह के बचपन का नाम मोरमुकुट था.
Ans मानसिंह का जन्म ईसरदा ठिकाने के ग्राम ईसरदा में हुआ था.
Ans जंतर मंतर का निर्माण महाराजा जयसिंह द्वितीय ने करवाया.
Ans जंतर मंतर का निर्माण 1724 में हुआ था.
Ans जयपुर सवाई जयसिंह ने बसाया था.
Ans हवा महल का निर्माण 1799 को हुआ था.
Ans हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने किया था.
Ans हवा महल में कुल 953 खिड़कियाँ हैं.
Ans जयपुर का दूसरा नाम गुलाबी नगर है.
Ans जयगढ़ दुर्ग का निर्माण जय सिंह द्वितीय ने करवाया था.