विश्व का भूगोल GK part 41

विश्व का भूगोल GK part 41 | विश्व का भूगोल 5000+ प्रश्न उत्तर  | Geography of World in Hindi | SSC में पूछे जाने वाले सामान्य भूगोल के प्रश्न उत्तर | 11th स्टैंडर्ड के प्रश्न उत्तर | सामान्य भूगोल के संबंधित संपूर्ण प्रश्न उत्तर 

विश्व का भूगोल GK part 41

Q. 1.19 सदी के पूर्वार्द्ध में इटली में कितने राज्य थे ?

Ans.19 सदी के पूर्वार्द्ध में इटली में 13 राज्य थे ।

Q. 2 . इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है?

Ans.इटली के एकीकरण का जनक जोसेफ मेजिनी माना जाता है।

Q. 3. मेजिनी का जन्म कहां हुआ था ?

Ans.मेजिनी का जन्म जेनेवा में हुआ था ।

Q. 4. इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक कौन था ?

Ans.इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक आस्ट्रिया था ।

Q. 5. किस राज्य ने इटली के एकीकरण में अगुआई की ?

Ans. सार्डनिया पीडमौंट राज्य ने इटली के एकीकरण में अगुआई की ।

Q. 6. किसने इटली की समस्या को अंतर्राष्ट्रीय समस्या बना दिया ?

Ans.काउंट कावूर ने इटली की समस्या को अंतर्राष्ट्रीय समस्या बना दिया ।

Q. 7. इटली के एकीकरण की तलवार किसे कहा जाता है ?

Ans.इटली के एकीकरण की तलवार गैरीबाल्डी को कहा जाता है ।

Q. 8. इटली के एकीकरण का श्रेय किन्हें दिया जाता है ?

Ans.मेजिनी, काउंट कावूर और गैरीबाल्डी।

Q. 9. ‘यंग इटली’ की स्थापना किसने और कब की ?

Ans.1831 ई. में जोसेफ मेजिनी ने ।

Q. 10. गैरीबाल्डी ने किस नाम से सेना का संगठन किया था ?

Ans.गैरीबाल्डी ने लाल कुर्ती नाम से सेना का संगठन किया था ।

Q. 12. इटली की राजधानी कहां है?

Ans. इटली की राजधानी रोम है।

Q. 13. रोम को संयुक्त इटली की राजधानी कब घोषित किया गया?

Ans. रोम को संयुक्त इटली की राजधानी 1871 में घोषित किया गया।

Q. 14. इटली का एकीकरण किसने किया?

Ans. इटली का एकीकरण 1871 में किया गया।

Q. 15. मेजिनी का जन्म कहां हुआ था?

Ans. मेजिनी का जन्म जेनेवा में हुआ था।

Q. 16. कार्बोनरी सोसाइटी का संस्थापक कौन था?

Ans. कार्बोनरी सोसाइटी का संस्थापक गिवर्टी था।

Q. 17. विक्टर एमैनुएल कहां का शासक था?

Ans. विक्टर एमैनुएल शार्डिनिया का शासक था।

Q. 18. इटली की एकता का जन्मदाता कौन था?

Ans. इटली की एकता का जन्मदाता नेपोलियन था।

Q. 19.यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो’- ये कथन किसका है ?

Ans.यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो’- ये कथन जोसेफ मेजिनी का है ।

Q. 20. जर्मनी का एकीकरण किसने किया?

Ans. जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क ने किया।

Q. 21. बिस्मार्क कौन था?

Ans.प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री।

Q. 22.जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन था ?

Ans.जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य प्रशा था ।

Q. 23.बिस्मार्क जर्मनी का एकीकरण किसके नेतृत्व में चाहता था ?

Ans.बिस्मार्क जर्मनी का एकीकरण प्रशा के नेतृत्व में चाहता था ।

Q. 24.विलियम को जर्मन संघ के सम्राट का ताज कब पहनाया गया ?

Ans.विलियम को जर्मन संघ के सम्राट का ताज 8 फरवरी 1871 ई. में पहनाया गया ।

यह भी पढ़ें  विश्व का इतिहास gk part 7
Q. 25.बिस्मार्क को सबसे अधिक डर किससे था ?

Ans.बिस्मार्क को सबसे अधिक डर फ्रांस से था ।

Q. 26.जर्मनी की राष्ट्रीयता का संदेशवाहक किसे माना जाता है ?

Ans.जर्मनी की राष्ट्रीयता का संदेशवाहक नेपोलियन बोनापार्ट माना जाता है ।

Q. 27.जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है ?

Ans.जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता  फ्रेडरिक लिस्ट माना जाता है ।

Q. 28.जर्मनी की राष्ट्रीय सभा को किस नाम से जाना जाता था ?

Ans.जर्मनी की राष्ट्रीय सभा को डायट नाम से जाना जाता था ।

Q. 29.डायट कहां होती थी ?

Ans.डायट फ्रेंकफर्ट में होती थी ।

Q. 30.जर्मन साम्राज्य पर आस्ट्रिया का शासन कब से कब तक रहा ?

Ans.जर्मन साम्राज्य पर आस्ट्रिया का शासन 1815-1850 ई. रहा ।

Q. 31.उस समय आस्ट्रिया का चांसलर कौन था ?

Ans.उस समय आस्ट्रिया का चांसलर मेटरनिख था ।

Q. 32.किन दार्शनिकों ने एकीकृत जर्मन राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाई ?

Ans.राके, बोमर और लसर।

Q. 33.फ्रैंकफर्ट संविधान सभा का गठन कब हुआ ?

Ans.फ्रैंकफर्ट संविधान सभा का गठन मई 1848 ई.मे हुआ ।

Q. 34.विलियम प्रथम के शासन में प्रशा का रक्षामंत्री कौन था ?

Ans.विलियम प्रथम के शासन में प्रशा का रक्षामंत्री वेनरून था ।

Q. 35.इसी समय प्रशा का सेनापति कौन था ?

Ans.इसी समय प्रशा का सेनापति वान माल्टेक था ।

Q. 36.बिस्मार्क प्रशा का चांसलर कब बना ?

Ans.बिस्मार्क प्रशा का चांसलर 23 सितंबर 1862 ई. में बना ।

Q. 37.बिस्मार्क का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans.1 अप्रैल 1815 ई. को ब्रेडनबर्ग में ।

Q. 39.किस युद्ध में आस्ट्रिया ने प्रशा के आगे आत्मसमर्पण किया ?

Ans.सेरजोवा युद्ध में आस्ट्रिया ने प्रशा के आगे आत्मसमर्पण किया ।

Q. 40.आस्ट्रिया जर्मन संघ में कब शामिल हुआ ?

Ans.23 अगस्त 1866 ई. में प्राग संधि के तहत ।

Q. 41.सेडान का युद्ध किसके बीच हुआ था ?

Ans.फ्रांस और प्रशा के बीच ।

Q. 42.बिस्मार्क ने जर्मनी के किस सम्राट का राज्याभिषेक वर्साय के राजमहल में किया ?

Ans.विलियम प्रथम।

Q. 43.फ्रैंकफर्ट की संधि किसके बीच हुई ?

Ans.फ्रांस और प्रशा के बीच ।

Q. 44.किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण संभव हुआ ?

Ans.सूडान के युद्ध के बाद ।

Q. 45. प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री कौन था?

Ans.प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री बिस्मार्क था।

Q. 46. आस्ट्रिया का चांसलर कौन था?

Ans.आस्ट्रिया का चांसलर मेटरनिख था।

Q. 47. बिस्मार्क प्रशा का चांसलर कब बना?

Ans.बिस्मार्क प्रशा का चांसलर 23 सितंबर 1862 ईस्वी मैं बना।

Q. 48. सेरोजेवा का युद्ध कब हुआ था?

Ans.सेरोजेवा का युद्ध 1866 ईस्वी में हुआ था।

Q. 49. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई?

Ans. फ्रैंकफर्ट की संधि 1871 ईस्वी में हुई।

Q. 50. सेडोवा का युद्ध कब हुआ था?

Ans. सेडोवा का युद्ध 15 जुलाई 1870 में हुआ था। 

Over more GK questioins-

विश्व का भूगोल GK part 41

Leave a Comment