फ्रांस की राज्यक्रांति gk | 5000+ प्रश्न उत्तर

फ्रांस की राज्यक्रांति gk | विश्व का भूगोल 5000+ प्रश्न उत्तर  | Geography of World in Hindi | SSC में पूछे जाने वाले सामान्य भूगोल के प्रश्न उत्तर | 11th स्टैंडर्ड के प्रश्न उत्तर | सामान्य भूगोल के संबंधित संपूर्ण प्रश्न उत्तर 

फ्रांस की राज्यक्रांति gk

Q. 1.फ्रांस की राज्यक्रांति कब हुई ?

Ans.फ्रांस की राज्यक्रांति 1789 ईस्वी में हुई।

Q. 2 . किसके शासनकाल में फ्रांस की राज्यक्रांति हुई ?

Ans.लुई सोलहवां के शासनकाल में फ्रांस की राज्यक्रांति हुई ।

Q. 3. राज्यक्रांति के समय फ्रांस में कौन सी व्यवस्था थी ?

Ans.राज्यक्रांति के समय फ्रांस में सामंती व्यवस्था थी ।

Q. 4. फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस कब मानाया जाता है ?

Ans.फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस 14 जुलाई को मानाया जाता है ।

Q. 5. समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का नारा किसकी देन है ?

Ans.समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का नारा फ्रांस की राज्यक्रांती की देन है ।

Q. 6. मैं ही राज्य हूं और मेरे ही शब्द कानून हैं- ये कथन किसका है ?

Ans.मैं ही राज्य हूं और मेरे ही शब्द कानून हैं- ये कथन लुई चौदहवें का है ।

Q. 7. वर्साय के शीश महल का निमार्ण किसने करवाया ?

Ans.वर्साय के शीश महल का निमार्ण लुई चौदहवां ने करवाया ।

Q. 8. लुई चौदहवां ने किसे फ्रांस की राजधानी घोषित किया ?

Ans.लुई चौदहवां ने वर्साय को फ्रांस की राजधानी घोषित किया ।

Q. 9. लुई सोलहवां फ्रांस की गद्दी पर कब बैठा ?

Ans.लुई सोलहवां फ्रांस की गद्दी पर 1774 ई.मे बैठा ।

Q. 10. लुई सोलहवां की पत्नी मेरी एंत्वानेत कहां की राजकुमारी थी ?

Ans.लुई सोलहवां की पत्नी मेरी एंत्वानेत आस्ट्रिया की राजकुमारी थी ।

यह भी पढ़ें  सामान्य कंप्यूटर ज्ञान gk part 19
Q. 11. टैले क्या था ?

Ans.एक प्रकार का भूमिकर।

Q. 12. फ्रांसीसी क्रांति में सबसे अहम योगदान किसका था ?

Ans.वाल्टेयर, मौटेस्क्यू एवं रूसो।

Q. 13. वाल्टेयर किसका विरोधी था ?

Ans.वाल्टेयर चर्च का विरोधी था ।

Q. 14. रूसो फ्रांस में किस शासन पद्धति का समर्थक था ?

Ans.रूसो फ्रांस में लोकतंत्र शासन पद्धति का समर्थक था ।

Q. 15. सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम है- ये उक्ति किसकी थी ?

Ans.सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम है- ये उक्ति वाल्तेयर की थी ।

Q. 16. सोशल क्रांट्रेक्ट किसकी रचना है ?

Ans.सोशल क्रांट्रेक्ट रूसो की रचना है ।

Q. 17. लेटर्स ऑन इंगलिश किसकी रचना है ?

Ans.लेटर्स ऑन इंगलिश वाल्टेयर की रचना है ।

Q. 18.कानून की आत्मा की रचना किसे की ?

Ans.कानून की आत्मा की रचना मोटैस्क्यू ने की ।

Q. 19.स्टेट्स जनरल के अधिवेशन की शुरुआत कब हुई ?

Ans.स्टेट्स जनरल के अधिवेशन की शुरुआत5 मई 1789 ई.  हुई ।

Q. 20.मापतौल की दशमलव प्रणाली किसकी देन है ?

Ans.मापतौल की दशमलव प्रणाली फ्रांस की देन है ।

Q. 21.सांस्कृतिक राष्ट्रियता का जनक किसे कहा जाता है ?

Ans.सांस्कृतिक राष्ट्रियता का जनक हर्डर को कहा जाता है ।

Q. 22.नेपोलियन का जन्म कब हुआ ?

Ans.नेपोलियन का जन्म 15 अगस्त 1769 ई. हुआ ।

Q. 23.नेपोलियन को जन्म किस जगह हुआ ?

Ans.कोर्सिका द्वीप की राजधानी अजासियो में।

Q. 24.नेपोलियन के पिता का क्या नाम था ?

Ans.नेपोलियन के पिता का नाम कार्लो बोनापार्ट था ।

Q. 26.नेपालियन ने इटली में किस देश के प्रमुख को समाप्त किया ?

Ans.नेपालियन ने इटली में आस्ट्रिया के प्रमुख को समाप्त किया ।

Q. 27.फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अंत कब हुआ ?

Ans.फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अंत 1799 हुआ ।

Q. 28.पहली बार नेपोलियन कब कॉन्सल बना ?

Ans.पहली बार नेपोलियन 1799 में कॉन्सल बना ।

Q. 29.जीवनभर के लिए नेपोलियन कब कॉन्सल बना ?

Ans.जीवनभर के लिए नेपोलियन 1802 ईस्वी में कॉन्सल बना ।

Q. 30.नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना ?

Ans.नेपोलियन फ्रांस का सम्राट 1804 ईस्वी में बना ।

Q. 31.आधुनिक फ्रांस का निर्माता किसे माना गया ?

Ans.आधुनिक फ्रांस का निर्माता नेपोलियन को माना गया ।

Q. 32.इंग्लैंड को बनियों का देश सबसे पहले किसने कहा था ?

Ans.इंग्लैंड को बनियों का देश सबसे पहले नैपोलियन ने कहा था ।

Q. 33.नेपोलियन की पहली पत्नी का क्या नाम था ?

Ans.नेपोलियन की पहली पत्नी का नाम जोजे फाइन था ।

Q. 34.ट्राल्फगर का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?

Ans.21 अक्टूबर 1805 ई. में इंगलैंड और नेपोलियन के बीच।

Q. 35.बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की ?

Ans.1800 ई. में नेपालियन ने ।

Q. 36.नेपोलियन का कोड किसे कहा गया ?

Ans.नेपोलियन द्वारा तैयार कानूनों का संग्रह।

Q. 37.किस निर्जन टापू पर नेपोलियन को बंदी बनाकर रखा गया था ?

Ans.एल्बा के टापू पर नेपोलियन को बंदी बनाकर रखा गया था ।

Q. 38.मित्र राष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन किस युद्ध में पराजित किया ?

Ans.वाटर लू के युद्ध में (18 जून 1815 ई.)

Q. 40.नेपोलियन को और किस नाम से जाना जाता था ?

Ans.लिट्ल कारपोरल।

Q. 41.नेपोलियन के पतन का कारण क्या था ?

Ans.रूस पर आक्रमण करना ।

Q. 42.इंगलैंड के कारोबार का बहिष्कार करने के लिए नेपोलियन ने किस व्यवस्था का सूत्रपात किया ?

Ans.महाद्विपीय व्यवस्था।

Q. 43.किस समझौते के तहत यूरोप के राष्ट्रों ने फ्रांस को प्रभुत्व को कब खत्म किया ?

Ans.विएना समझौता (1815 ई.)।

Q. 44. नेपोलियन के पतन का क्या कारण था?

Ans. नेपोलियन के पतन का कारण था उसका रूस पर आक्रमण करना।

Q. 45.ट्राल्फगर का युद्ध किनके बीच हुआ है?

Ans.ट्राल्फगर का युद्ध इंग्लैंड एवं नेपोलियन के बीच हुआ।

Q. 46.ट्राल्फगर का युद्ध कब हुआ था?

Ans.ट्राल्फगर का युद्ध 21 अक्टूबर 1805 ईस्वी में हुआ।

Q. 47. फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अंत कब हुआ था?

Ans. फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अंत 1799 ईस्वी में हुआ।

Q. 48. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना?

Ans. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट 1804 में बना।

Q. 49. वर्साय के शीश महल का निर्माण किसने करवाया था?

Ans. वर्साय के शीश महल का निर्माण लुई चौदहवां ने किया था।

Q. 50. लुई चौदहवां फ्रांस की गद्दी पर कब बैठा ?

Ans.लुई चौदहवां फ्रांस की गद्दी पर 1774 ईस्वी में बैठा। 

Over more GK questioins-

फ्रांस की राज्यक्रांति gk

Leave a Comment