करंट अफेयर्स : 6 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 6 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 6 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. ‘अबी अहमद अली’ ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?

Ans इथियोपिया
टिप्पणी :- ‘अबी अहमद अली’ 2018 से इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है.

Q 2. ‘इंडियन प्रीमियम लीग में किसी एक टीम के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी’ कौन बने है ?

Ans रोहित शर्मा
टिप्पणी :- वर्तमान में रोहित शर्मा मुम्बई इंडियन के कप्तान है.

Q 3. किस राज्य के ‘वाडा कोलम चावल’ को GI टैग प्रदान किया है ?

Ans महाराष्ट्र

Q 4. ‘उमनगोट नदी’ को भारत की सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया है यह नदी किस राज्य में बहती है ?

Ans मेघालय
टिप्पणी :- ‘उमनगोट नदी’ का प्रसिद्ध नाम डौकी है.

Q 5. ‘विश्व शिक्षक दिवस 2021’ कब मनाया गया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 10 सितंबर 2021 | current affairs

Ans 5 अक्टूबर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की सराहना, मूल्यांकन और सुधार पर ध्यान केन्द्रित करना है.

Q 6. ‘एशियाई टेबल टेनिस चैपियनशिप 2021’ का आयोजन कहा हुआ है ?

Ans दोहा

Q 7. किस IIT संस्थान ने पहली बार कोर्निया को पुन: उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजेल विकसित किया है ?

Ans IIT हैदराबाद
टिप्पणी :- हाइड्रोजेल का उपयोग चोट लगने के तुरंत बाद किया जा सकता है.

Q 8. ‘भारतीय इस्पात संघ’ के नए महासचिव और कार्यकारी प्रमुख कौन बने है ?

Ans आलोक सहाय
टिप्पणी :- आलोक सहाय,भास्कर चटर्जी की जगह लेंगे.

Q 9. “डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट” किस फुटबॉल क्लब ने जीता है ?

Ans FC गोवा
टिप्पणी :- “डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन कोलकता में 5 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया है.

Q 10. क्रिप्टो एक्सचेंज “कॉइन डीसिएक्स” के नए ब्रांड अम्बेसडर कौन बने है ?

Ans अभिताप बच्चन
टिप्पणी :- क्रिप्टोकरंसी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए अभिताप बच्चन को अम्बेसडर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 16 अक्टूबर 2021 | current affairs

Leave a Comment