करंट अफेयर्स : 4 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 4 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 4 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. ‘विश्व के सबसे बड़े खादी राष्ट्रिय ध्वज’ का उद्दघाटन किस राज्य में हुआ है ?

Ans लेह
टिप्पणी :- इसको खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए ‘विश्व के सबसे बड़े खादी राष्ट्रिय ध्वज’ का अनावरण किया है.

Q 2. ‘रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल’ के नए MD और CEO कौन बने है ?

Ans अमिश मेहता
टिप्पणी :- अमिश मेहता,आशु सुयश की जगह लेंगे.

Q 3. ‘कर्नल मामाडी दोंबौया’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?

Ans गिनी
टिप्पणी :- कर्नल मामाडी दोंबौया,अल्फ़ा कोंडे की जगह लेंगे.

Q 4. अरब सागर में आए ‘तूफान शाहीन’ ने भारत के गुजरात और महाराष्ट्र को प्रभावित किया है , इस तूफान का नाम किस देश ने रखा है ?

Ans क़तर
टिप्पणी :- कुछ दिन पहले आये तूफान गुलाब का नामकरण पाकिस्तान ने किया था.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 27 अगस्त 2021 | current affairs
Q 5. ‘खेल विभाग की नई खेल सचिव’ कौन बनी है ?

Ans सुजाता चतुर्वेदी
टिप्पणी :- सुजाता चतुर्वेदी,रवि मित्तल की जगह लेंगी.

Q 6. ‘उतरप्रदेश की ‘एक जिला एक उत्पाद योजना’ की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है ?

Ans कंगना रानौत
टिप्पणी :- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को UP सरकार ने अपनी अति महत्वकांक्षी योजना ‘एक जिला एक उत्पाद’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

Q 7. ‘स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत 2.0’ योजना का शुभारम्भ किसने किया है ?

Ans प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
टिप्पणी :- ‘स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत 2.0’ योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किया है.

Q 8. ‘भारत में हाइड्रोग्राफर’ कौन बने है ?

Ans अधीर अरोड़ा
टिप्पणी :- अधीर अरोड़ा,विनय भड़वार की जगह लेंगे.

Q 9. ‘राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans अशोक कुमार गुप्ता
टिप्पणी :- अशोक कुमार गुप्ता को 3 महीने के लिए 1 अक्टूबर 2021 से इस पद पर नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 01 जुलाई 2021 | current affairs

Leave a Comment