करंट अफेयर्स : 30 जुलाई 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 30 जुलाई 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 30 जुलाई 2021 | current affairs

ऑस्ट्रेलिया लौटाएगा हमारी धरोहर : भारत से चोरी हुई 14 कलाकृतियां आएगी वापस, 22 करोड़ है कीमत

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल गैलरी ऑफ़ आर्ट से भारत की 14 कलाकृतियां की वापसी हो रही है | इनकी कीमत तीन मिलियन डॉलर है | एनजिए के निदेशक निक मित्जेविच ने इसकी पुष्टि की है | इनमें पेटिंग, मूर्तियाँ, व तस्वीरे शामिल है | इन्हें 2002 से 2011 के बीच आर्ट डीलर सुभाष कपूर से लिया गया था | वह ब तस्करी-चोरी के आरोप में जेल कट रहा है | यह चौथी बार है जब एनजिए कपूर और उनके सहयोगियों की ओर से चोरी की गयी | कलाकृतियां लौटा रहे है | 2004 में भगवन नटराज की एक पीतल की प्रतिमा भी लौटाई गई थी |

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 5 अगस्त 2021 |current affairs

केवल 3 महीने में सोने की 76 टन से ज्यादा मांग

वर्ल्ड गोल्ड काउसिल ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस साल अप्रेल-जून तिमाही के दौरान भारत में सोने की मांग 19.2 प्रतिशत बढकर 76.1 टन हो गया है | जिसका मुख्य कारण कम आधार प्रभाव था | दरअसल पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधिया बुरी तरह प्रभावित हुई थी. डब्लूजीसी के रिपोर्ट के अनुसार कैलेण्डर वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में सोने की मांग 63.8 टन था. रिपोर्ट में कहा गया था की कीमत के लिहाज से भारत में सोने की मांग समीक्षाधीन अवधि में 23 प्रतिशत बढकर 32810 करोड़ रुपये हो गयी, जो 2020 क इसी अवधि में 26,600 करोड़ रूपए थी |

अलास्का में 8.2 तीव्रता का भूकंप

अमरीका का अलास्का प्रायद्वीप बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से थर्रा गया | भूकंप की तीव्रता का पैमाना 8.2 रिक्टर था. इन झटकों के सुनामी की चेतावनी जरी कर दी है |

यह भी पढ़ें  विभिन्न यंत्रों के अविष्कारक gk part 2

Leave a Comment