करंट अफेयर्स : 30 अगस्त 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 30 अगस्त 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 30 अगस्त 2021 | current affairs

बड़ी खबरें: 31 अगस्त के बाद भी लोगों को afghanistan से जाने देंगे- taliban

तालिबान राज आने के बाद के बाद दुनियाभर ने मुल्क अपने नागरिकों को निकल रहे है | यूएस इसमें सभी मुल्कों की मदद कर रहा है | लेकिन तालिबान, ने अफगानिस्तान से निकलने के लिए 31 अगस्त का डेडलाइन दिया था. और अमेरिका को धमकी दी थी की वह अपने सैनिकों को वापस बुला ले. तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने आजतक से खास बात की है और दावा किया है की 31 अगस्त के बाद भी लोग अफगानिस्तान से जा सकते है | उन्हे३ रोका नहीं जायेंगा. तालिबान प्रवक्ता ने अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति मरुल्लाह सालेह पर प्रोपेगेंडा फैलाना का आरोप लगाया है |

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 18 जुलाई 2021 | current affairs

Tokyo Paralympics: अवनि लखेरा का शूटिंग में कमाल, भारत को दिलाया गोल्ड

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की अवनी लखेरा ने शूटिंग ने गोल्ड मेडल जीत लिया है | 19 साल की शुटर ने महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में पहले स्थान प्राप्त किया है | उन्होंने 249.6 का स्कोर बने है. और अव्वल रही.क पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में पहला स्वर्ण पदक है | इससे पहले सोमवार को hi योगेश ने सिल्वर पदक जीता था |

Leave a Comment