करंट अफेयर्स : 2 नवंबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 2 नवंबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 2 नवंबर 2021 | current affairs

Q 1. “विश्व स्वास्थ्य संगठन” के फिर से महानिदेशक कौन बने है ?

Ans टेड्रोस एड्नौम
टिप्पणी :- टेड्रोस एड्नौम को पांच वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.

Q 2. “फस्ट मिस इंडिया २०२१” का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans पर्ल अग्रवाल
टिप्पणी :- “फस्ट मिस इंडिया २०२१” का ख़िताब पर्ल अग्रवाल ने जीता है.

Q 3.”COP-26 सम्मेलन” का आयोजन कहाँ हुआ है ?

Ans ग्लॉसगो
टिप्पणी :- इस बार “COP-26 सम्मेलन” में सभी देशों को इस बात का रोडमैप पेश करना होगा.

Q 4. “विश्व शाकाहारी दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 01 नवंबर
टिप्पणी :- “विश्व शाकाहारी दिवस” 01 नवंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है.

Q 6. केंद्र सरकार ने “मेघालय में स्वास्थ्य प्रणालियों” को मजबूत करने के लिए किसके साथ 40 मिलियन अमरीकी डॉलर का समझौता किया है ?

Ans विश्व बैक
टिप्पणी :- केंद्र सरकार ने “मेघालय में स्वास्थ्य प्रणालियों” को मजबूत करने के लिए विश्व बैक साथ 40 मिलियन अमरीकी डॉलर का समझौता किया है

Q 7. “विश्व किक बॉक्सिंग चैपियनशिप” की मेजबानी कौनसा देश करेंगा ?

Ans कायरो
टिप्पणी :- “विश्व किक बॉक्सिंग चैपियनशिप” २०२१ में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 पदक जीते है.

Q 8. किस मेट्रो रेल को “सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवाओं और संतुष्टि मेट्रो रेल” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

Ans दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरेशन
टिप्पणी :- दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरेशन को “सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवाओं और संतुष्टि मेट्रो रेल” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Q 9. “मिजोरम की नई मुख्य सचिव” कौन बनी है ?

Ans रेणु शर्मा
टिप्पणी :- केंद्र सरकार ने प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रेणु शर्मा “मिजोरम की नई मुख्य सचिव” बनी है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 13 नवंबर 2021 | current affairs
Q 10. महिला सशक्तिकरण के लिए “ब्लैकस्वान पुरस्कार” से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans रेणु गुप्ता
टिप्पणी :- महिला सशक्तिकरण के लिए “ब्लैकस्वान पुरस्कार” से रेणु गुप्ता सम्मानित किया गया है.

Leave a Comment