करंट अफेयर्स : 29 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 29 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 29 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. श्रमिकों को रियायती दरो पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए “ग्रो ग्रीन” योजना को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?

Ans गुजरात
टिप्पणी :- इस योजना का मुख्य उद्देश्य ईधन के बिल को कम करना और वायु प्रदुषण पर अंकुश लगाना है.

Q 2. “भारत निर्वाचन आयोग” ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व सुधर के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है ?

Ans गरुड़ ऐप
टिप्पणी :- वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट को ऑनलाइन करने का काम गरुड़ ऐप करेंगा.

Q 3. “६७वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार” में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब किसे मिला है ?

Ans मनोज बाजपेयी, धनुष
टिप्पणी :-“६७वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार” में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब मनोज बाजपेयी, धनुष को मिला है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 29 जून 2021 | current affairs
Q 4. “श्रव्य द्रश्य विरासत के लिए विश्व दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 27 अक्टूबर
टिप्पणी :- “श्रव्य द्रश्य विरासत के लिए विश्व दिवस” 27 अक्टूबर मनाया गया है, इसका आयोजन यूनेस्को ने किया है.

Q 5. “डेनमार्क ओपन बैडमिंटन” में महिला सिंगल का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans अकाने यामागुची
टिप्पणी :- “डेनमार्क ओपन बैडमिंटन” में महिला सिंगल का ख़िताब अकाने यामागुची जीता है.

Q 6. “भारत के सबसे सुगन्धित उद्यान ” का उद्धघाटन कहाँ पर हुआ है ?

Ans नैनीताल
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य तुलसी तथा अश्वगंधा जैसे पौधों को संरक्षित करना है.

Q 7. भारतीय मूल की राजनेता “अनीता आनंद” किस देश की नई रक्षामंत्री बनी है ?

Ans कनाडा
टिप्पणी :- भारतीय मूल की राजनेता “अनीता आनंद” कनाडा देश की नई रक्षा मंत्री बनी है.

Q 8. “भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन संयंत्र” कौनसी कंपनी बनायेंगी ?

Ans GAIL LTD.
टिप्पणी :- सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी गेल लिमिटेड देश का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र लगाएंगी.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 6 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 9. “नेशनल बैंक फॉर फाइनेसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल” के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans के वी कामथ

Q 10. 28 अक्टूबर २०२१ को “जुडो के पिता कहे जाने वाले कानो” की कौनसी जयंती मनाई गई है ?

Ans १६१वी
टिप्पणी :- 28 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय जोड़ो महासंघ विश्व जुडो दिवस मनाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य खेल के मूल्यों को बढ़ावा देना है.

Leave a Comment