करंट अफेयर्स : 28 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |
करंट अफेयर्स : 28 सितंबर 2021 | current affairs
Ans लुईस हैमिल्टन
टिप्पणी :- ग्रैंड प्रिक्स एक तरह की F1 कार रेस है.
Ans आइसलैंड
टिप्पणी :- आइसलैंड ने महिलाओं के बहुमत वाली संसद को चुना है, जो उतरी अटलांटिक के द्वीपीय राष्ट्र में लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर है.
Ans राजस्थान
टिप्पणी :- 26 सितंबर 2021 को राजस्थान की ‘सोजत मेहंदी’ को सरकार से भौगोलिक संकेतिक का दर्जा दिया है.
Ans तमिलनाडू
टिप्पणी :- तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चेन्नई में ‘स्वास्थ्य देखभाल आपके द्वार योजना’ को शुरु किया है.
Ans स्विटरलैंड
टिप्पणी :-स्विटरलैंड ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति दे दी है.
Ans कोलकता
टिप्पणी :- ‘विजय सांस्कृतिक महोत्सव’ भारत- पाक युद्ध 19७१ की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जायेगा.
Ans 26 सितंबर
टिप्पणी :- यह दिवस प्रतिवर्ष 26 सितंबर को पुरे विश्वभर में मनाया जाता है.
Ans नई दिल्ली
टिप्पणी :- इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में स्थित इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है.
Ans निरुपमा राव
Ans 27 सितंबर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य अंतराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन के बारें में जागरूकता बढाने है.