करंट अफेयर्स : 27 सितंबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 27 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 27 सितंबर 2021 | current affairs

Q 1. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए अर्जुन टैंक ‘MK 1A’ की आपूर्ति के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

Ans हेवी व्हीकल फैक्ट्री (चेन्नई)
टिप्पणी :- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 7523 करोड़ की लागत से 118 मेन बैटल टैंक आर्जुन टैंक की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया है.

Q 2. चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ने भारत के किन दो राज्यों को प्रभावित किया है ?

Ans ओडिशा और आंध्रप्रदेश

Q 3. ‘ग्लोबल स्टार्ट-अप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2021’ में भारत का बेंगलूरू शहर कौनसे स्थान पर आया है ?

Ans 23वें
टिप्पणी :- भारत की स्टार्ट अप राजधानी के रूप में मशहूर बेंगलुरु के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है. दुनिया के टॉप-30 स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में शामिल होने वाला बेंगलुरु देश का एकमात्र शहर बना है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 17 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 4. ‘त्रिपुरा विधानसभा के नए अध्यक्ष’ कौन बने है ?

Ans रतन चक्रवर्ती

Q 5. किस राज्य के ‘नागा खीरा’ को G1 टैग प्रदान किया है ?

Ans नागालैंड

Q 6. 25 सितंबर 2021 को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष जी की कौनसी जयंती मनाई गई है ?

Ans 105वी
टिप्पणी :- 25 सितंबर 2021 को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष जी की 105वी जयंती मनाई गई है.

Q 7. ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?

Ans हरियाणा
टिप्पणी :- हरियाणा की सरकार ने अपने राज्य के बागवानी किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू की है.

Q 8. ‘बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans कपिल पठारे
टिप्पणी :- महाराष्ट्र के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने कपिल पठारे को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2021′ से सम्मानित किया है.

Q 10. किस देश ने ‘क्रिप्टो करेंसी’ लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है ?

Ans चीन
टिप्पणी :- हालाँकि अभी तक ऐसी मुद्रा को को किसी देश के केन्द्रीय बैक ने मान्यता नहीं दी है.

Leave a Comment