करंट अफेयर्स : 27 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 27 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 27 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. किस राज्य ने देश में पहली बार “IVF तकनीक से बनी भैस के बछड़े” का जन्म हुआ है ?

Ans गुजरात
टिप्पणी :- गुजरात राज्य ने देश में पहली बार “IVF तकनीक से बनी भैस के बछड़े” का जन्म हुआ है.

Q 2. किस देश में खुदाई के दौरान “विश्व का सबसे विशाल प्राचीन शराब कारखाना” मिला है ?

Ans इजराइल
टिप्पणी :- इजराइल देश में खुदाई के दौरान “विश्व का सबसे विशाल प्राचीन शराब कारखाना” मिला है.

Q 3. “इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउडेशन” के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans के माधवन

Q 4. “BCCI द्वारा २०२२ इंडियन प्रीमियर लीग” में कौनसी दो टीमों को शामिल किया गया है ?

Ans अहमदाबाद, लखनऊ
टिप्पणी :- “BCCI द्वारा २०२२ इंडियन प्रीमियर लीग” में अहमदाबाद, लखनऊ दो टीमों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 21 जून 2021 | current affairs
Q 5. “INNOVATIONS FOR YOU” नामक पुस्तक को किसने लॉन्च किया है ?

Ans NITI AAYOG
टिप्पणी :- “INNOVATIONS FOR YOU” नामक पुस्तक को NITI AAYOG लॉन्च किया है.

Q 6. “जोसेफ ए. कुशमैन अवार्ड” से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

Ans डॉ. राजीव निगम
टिप्पणी :- “जोसेफ ए. कुशमैन अवार्ड” से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय डॉ. राजीव निगम बने है.

Q 7. “डेनमार्क ओपन बैडमिंटन” में मेंस सिंगल का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans विक्टर एक्सेलसन
टिप्पणी :- महिला सिंगल में डेनमार्क ओपन बैडमिंटन का ख़िताब अकाने यामागुची ने जीता है.

Q 8. किस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण किया गया है ?

Ans हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन
टिप्पणी :- यह बल्ला 56.10 फीट है, इसका वजन 9 टन का है और यह चिनार की लकड़ी से बना है.

Q 9. “९४वें अकादमी पुरस्कार” के लिए कौनसी फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 3 अक्टूबर 2021 | current affairs

Ans कूझंगल
टिप्पणी :- “९४वें अकादमी पुरस्कार” के लिए तमिल भाषा की फिल्म कूझंगल फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है.

Q 10. “WRITING FOR MY LIFE” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans रस्किन बांड

Leave a Comment