करंट अफेयर्स : 26 सितंबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 26 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 26 सितंबर 2021 | current affairs

Q 1. ‘FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप’ की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?

Ans ओडिशा
टिप्पणी :- ओडिशा भुवनेश्वर में प्रतिष्ठित FIH हॉकी पुरुष विश्व कप 2021 , 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कलिंगा स्टेडियम में खेला जायेगा.

Q 2. ‘क्वाड शिखर सम्मेलन’ कहा आयोजित हुआ है ?

Ans अमेरिका
टिप्पणी :- इस बैठक का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित वाइट हाउस में किया गया है.

Q 3. ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021’ कब मनाया गया है ?

Ans 25 सितंबर
टिप्पणी :- फार्मासिस्ट दवा और औषधि के ज्ञाता होते है और दवा केन्द्रों में काम करते है.

Q 4. ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया’ के फिर से कौन अध्यक्ष बने है ?

Ans अवीक सरकार

Q 5. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ओडिशा का पहला ‘रेशम यार्न उत्पादन केन्द्र’ किस जिले में स्थित है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 27 सितंबर 2021 | current affairs

Ans कटक
टिप्पणी :- खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कटक जिले के चौद्वार में ओडिशा का पहला टसर सिल्क योर्न उत्पादन केंद्र स्थापित करने के लिए एक एतिहासिक पहल की है.

Q 6. ‘A SILENT REVOLUTION’ इस पुस्तक को किसने लिखा था ?

Ans स्निग्धा परुपुडी
टिप्पणी :- इस पुस्तक का विमोचन तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ‘एम के स्टालिन’ ने की है.

Q 7. ‘विश्व तीरंदाजी एथलीट समिति’ के लिए किस भारतीय तीरंदाज को चुना है ?

Ans अभिषेक वर्मा
टिप्पणी :- भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा को 4 साल के लिए ‘विश्व तीरंदाजी एथलीट समिति’ के लिए चुना गया है.

Q 8. ‘राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans एसवी सरस्वती
टिप्पणी :- एसवी सरस्वती के सैन्य नर्सिंग सेवा में अपार योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया .

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 24 जून 2021 | current affairs

Leave a Comment