करंट अफेयर्स : 26 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |
करंट अफेयर्स : 26 सितंबर 2021 | current affairs
Ans ओडिशा
टिप्पणी :- ओडिशा भुवनेश्वर में प्रतिष्ठित FIH हॉकी पुरुष विश्व कप 2021 , 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कलिंगा स्टेडियम में खेला जायेगा.
Ans अमेरिका
टिप्पणी :- इस बैठक का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित वाइट हाउस में किया गया है.
Ans 25 सितंबर
टिप्पणी :- फार्मासिस्ट दवा और औषधि के ज्ञाता होते है और दवा केन्द्रों में काम करते है.
Ans अवीक सरकार
Ans कटक
टिप्पणी :- खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कटक जिले के चौद्वार में ओडिशा का पहला टसर सिल्क योर्न उत्पादन केंद्र स्थापित करने के लिए एक एतिहासिक पहल की है.
Ans स्निग्धा परुपुडी
टिप्पणी :- इस पुस्तक का विमोचन तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ‘एम के स्टालिन’ ने की है.
Ans अभिषेक वर्मा
टिप्पणी :- भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा को 4 साल के लिए ‘विश्व तीरंदाजी एथलीट समिति’ के लिए चुना गया है.
Ans एसवी सरस्वती
टिप्पणी :- एसवी सरस्वती के सैन्य नर्सिंग सेवा में अपार योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया .