करंट अफेयर्स : 26 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 26 जून 2021
पहला स्मार्टफ़ोन फिल्म फेस्टिवल, इसमें एक मिनट से एक घंटे तक की फ़िल्में आई है, जो आधी स्मार्टफ़ोन पर छूट गई थी
ब्रिटेन की राजधानी में इन दिनों, द लन्दन इंटरनेशनल स्मार्टफ़ोन फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. इसमें ब्रिटेन के अलावा स्पेन, ईरान व् वेनेजुएला जैसे देशों की भी फ़िल्में आई है. इनकी अवधि 1 मिनट से 1 घंटे तक है. इनमें समानता यह है की कई फिल्मों की शूटिंग स्मार्टफ़ोन से की गई है, जिसे लोग जेब में लेकर चलते है. यह पहला बड़ा फिल्म फेस्टिवल है, जिसमें आई फिल्मों का कम से कम 50% हिस्सा शूट हुआ है. आयोजन का यह पहला संस्करण है.
साइबेरिया : दुनिया के सबसे बड़े प्रान्त में गर्मी ने 120 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
रूस का साइबेरिया प्रान्त …… जून में यहाँ औसत तापमान -11 डिग्री रहता है. लेकिन इस साल गर्मी ने 120 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आर्कटिका की ओर चली गर्म हवाओं के कारण यहाँ का तापमान 48 डिग्री पहुँच गया है. यहाँ गर्मी इतनी थी की घर से बाहर निकलने पर लोगों की त्वचा जल रही थी. वहीँ गर्मी से बचने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जगह-जगह शावर लगाए जा रहे है. विशेषज्ञों का कहना है की जलवायु परिवर्तन रूस को प्रभावित कर रहा है. पूरी दुनिया के मुकाबले रूस 2.5 गुना तेजी से गर्म हो रहा है.
- करंट अफेयर्स : 15 दिसंबर 2021 | current affairs
- करंट अफेयर्स : 14 दिसंबर 2021 | current affairs
- करंट अफेयर्स : 13 दिसंबर 2021 | current affairs
- करंट अफेयर्स : 12 दिसंबर 2021 | current affairs
- करंट अफेयर्स : 11 दिसंबर 2021 | current affairs
- करंट अफेयर्स : 10 दिसंबर 2021 | current affairs
