करंट अफेयर्स : 25 सितंबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 25 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 25 सितंबर 2021 | current affairs

Q 1. भारत में कहा ‘दुनिया का सबसे ऊंचा ‘EV चार्जिंग स्टेशन’ शुरू हुआ है ?

Ans काजा (हिमाचल प्रदेश)
टिप्पणी :- EV फुलफोर्म – Electronic vehicle.

Q 2. डिजिटल क्वालिटी ऑफ़ लाइफ इंडेक्स 2021 में भारत कौनसे स्थान पर है ?

Ans 59
टिप्पणी :- ऑनलाइन प्राइवेसी सॉल्यूशन प्रोवाइडर, सर्फशार्क ने डिजिटल क्वालिटी ऑफ़ लाइफ इंडेक्स 2021 जारी की है.

Q 3. भारत ने किस देश के साथ ‘सी-295 एयरक्राफ्ट’ के लिए समझौता किया है ?

Ans स्पेन
टिप्पणी :- यह विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे.

Q 4. ‘विश्व गुलाब दिवस’कब मनाया जाता है ?

Ans 22 सितंबर
टिप्पणी :- विश्व गुलाब दिवस हर साल 22 सितंबर को कैसर रोगियों के लिए मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 24 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 5. ‘कम्ब्रे विजा ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है ,यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?

Ans स्पेन

Q 6. ‘देश भर में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस योजना को लॉन्च किया है ?

Ans प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
टिप्पणी :- प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य देश भर में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाना है.

Q 7. किस भारतीय पावर स्टेशन को अंतराष्ट्रीय हाइड्रोपावर एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित ‘ब्लू प्लेनेट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?

Ans तीस्ता- V पावर स्टेशन
टिप्पणी :- तीस्ता- V पावर स्टेशन के लिए इस पुरस्कार की घोषणा वर्ल्ड हाइड्रोपावर कांग्रेस – 2021 के द्वारा की गई.

Q 8. ‘400 DAYS’ पुस्तक को किसने लिखा था ?

Ans चेतन भगत

Q 9. ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड 2021’ किसने जीता है ?

Ans फुमजिले म्लाम्बो एन्गकुका
टिप्पणी :- फुमजिले म्लाम्बो एन्गकुका दक्षिण अफ्रीका के है.

Q 10. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ने चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर एक ‘चन्द्र क्रेटर’ का नाम किसने रखा है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 1 अगस्त 2021 | current affairs

Ans मैथ्यू हेंसन
टिप्पणी :- मैथ्यू हेंसन एक अश्वेत व्यक्ति थे. जो 1909 में दुनिया के शीर्ष पर पहुचने वाले में से पहले लोग थे.

Leave a Comment