करंट अफेयर्स : 24 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 24 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 24 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “2021 FIFA” में कौनसा देश शीर्षक पर रहा है ?

Ans बेल्जियम
टिप्पणी :- भारत १०६वें स्थान पर रहा है.

Q 2. “मोल दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 23 अक्टूबर
टिप्पणी :- इस दिन को एवोगाड्रो की संख्या का स्मरण और सम्मान के चिन्हित किया जाता है.

Q 3. “इंडिया पोर्टस ग्लोबल लिमिटेड के प्रबंधक” निदेशक कौन बने है ?

Ans आलोक मिश्रा
टिप्पणी :- आलोक मिश्रा, हरजीत कौर जोशी की जगह लेंगे.

Q 4. “मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड” का ख़िताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला बनी है ?

Ans डॉ. अक्षता प्रभु
टिप्पणी :- डॉ. अक्षता प्रभु को रशिया की पूर्व मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड” “गलेसिंया बरीवा” ने ताज पहनाया है.

Q 5. किस देश ने अपना पहले स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट “नूरी” का परिक्षण किया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 12 अगस्त 2021 | current affairs

Ans दक्षिण कोरिया

Q 6. कम लागत वाली जेनेरिक दवाएं प्रदान करने के लिए “श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना” किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?

Ans छतीसगढ़
टिप्पणी :- इस योजन के तहत १६९ शहर में करीब १८८ मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे.

Q 7. फाइनेंशियल एक्सन टास्क फ़ोर्स की लेटेस्ट रिपोर्ट पाकिस्तान और किन तीन नए देशों को शामिल किया गया है ?

Ans तुर्की, जॉर्डन और माली
टिप्पणी :- आतंकवादियों को पनाह देने वाले भारत के पडोसी देश को फाइनेंशियल एक्सन टास्क फ़ोर्स की लेटेस्ट रिपोर्ट सूची में रखा गया है.

Q 8. भारत और किस देश के बीच पहला “कोंकण शक्ति” नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित हुआ है ?

Ans यूनाइटेड किंगडम
टिप्पणी :- कोंकण शक्ति भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच त्रि-सेवा अभ्यास है.

Q 9. “द ओरिजिन स्टोरी ऑफ़ इंडियाज स्टेट्स” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans वेंकटराघवन सुभा श्रीनिवासन
टिप्पणी :- वेंकटराघवन सुभा श्रीनिवासन बेंगलुरु, कर्नाटक के एक लेखक, अभिनेता और रणनीति सलाहकार है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 30 जुलाई 2021 | current affairs
Q 10. नेटवेस्ट ग्रुप द्वारा स्थापित “अर्थ गार्जियन अवार्ड” से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans पराम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउडेशन
टिप्पणी :- पराम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउडेशन को नेटवेस्ट ग्रुप द्वारा स्थापित “अर्थ गार्जियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है.

Leave a Comment