करंट अफेयर्स : 24 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 24 जून 2021 | current affairs
बीएसएफ ने पाक तस्कर को मार गिराया, 135 करोड़ की हेरोइन बरामद
बुधवार तड़के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत की सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे तस्करों को बीएसएफ के जवानों ने ललकारा व फाइरिंग की. बाद में इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्कर की लाश के साथ 27 किलो हेरोइन भी बरामद की है. जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य 135 करोड़ बताया गया है. इससे कुछ महीने पहले इसी इलाके में तस्कारों द्वारा बनाई गई एक सुरंग भी मिली थी.
टोंक के नगरफोर्ट में तालाब की खुदाई में मिले 2000 वर्ष पुराने औद्योगिक क्षेत्र के अवशेष
11 जून को नगरफोर्ट में एक तालाब की खुदाई के दौरान कुछ अवशेष मिले थे, जिनकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी गई है. पुरातत्व विभाग ने 19 जून को मौका मुआयना किया था. इस संबंध में पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों ने इस बात की पुष्टि की है की यहाँ मालवा गणराज्य के अवशेष मिले है जो की 2000 साल पुराने है. इससे ऐसा प्रतीत होता है की यहाँ पर औद्योगिक क्षेत्र रहा होगा. इसकी पुष्टि पूरी खुदाई के बाद ही हो सकती है.
दुनिया के सबसे बड़े दानवीर टाटा
भारतीय उद्योग के पितामह कहलाने वाले टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा सदी के सबसे बड़े दानदाता है. यह खुलासा हरून इंडिया व एडेलगिव फाउंडेशन की बुधवार को जारी 100 साल के दुनिया के सबसे बड़े दानवीरों की सूची से हुआ है. टाटा ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम 1992 ई. में शुरू किया था. उनके दान की मौजूदा कीमत 7.60 करोड़ शीर्ष 10 परोपकारियों में टाटा ही एकमात्र भारतीयत है.