करंट अफेयर्स : 22 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 22 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 22 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “वैश्विक पेंशन सूचकांक” में भारत किस स्थान पर रहा है ?

Ans ४०वें
टिप्पणी :- भारत 43 देशों की रैंकिंग में ४०वें नंबर पर आया है.

Q 2. “एसोसिएशन ऑफ़ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया” के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans ए बालासुब्रमण्यम
टिप्पणी :-“एसोसिएशन ऑफ़ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया” के नए अध्यक्ष ए बालासुब्रमण्यम बने है.

Q 3. “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना” को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?

Ans मध्यप्रदेश
टिप्पणी :- मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार” योजना से उनके घर तक राशन पहुचाया जायेंगा.

Q 4. किस देश में स्थित “माउंट एसो” नामक ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है ?

Ans जापान

Q 5. “अभिधम्म दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 20 अक्टूबर
टिप्पणी :- इस दिवस २५०० साल बाद लोग महात्मा बुद्ध के वास्तविक अवशेष को देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 12 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 6. “300 T20 मैचों” में टीम की कप्तानी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने है ?

Ans एम एस धोनी
टिप्पणी :- एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान.

Q 7. “उबेर कप बैडमिटन टूर्नामेंट” का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans चीन
टिप्पणी :- चीन ने १५वीं बार उबेर कप का ख़िताब जीता है.

Q 8. “यूरोपीय संघ के सखारोव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans अलेक्सी नवेलनी
टिप्पणी :- इस पुरस्कार का नाम आंद्रेई सखारोव के नाम पर रखा गया है.

Q 9. मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के लिए एक वेब आधारित परियोजना “निगरानी पोर्टल” को किसने लॉन्च किया है ?

Ans राजनाथ सिंह
टिप्पणी :- मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के लिए एक वेब आधारित परियोजना “निगरानी पोर्टल” को राजनाथ सिंह लॉन्च किया है.

Q 10. भारत में “रुसी फिल्म महोत्सव” के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?

Ans इम्तियाज अली
टिप्पणी :- भारत में “रुसी फिल्म महोत्सव” के नए ब्रांड एम्बेसडर इम्तियाज अली बने है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 22 अगस्त 2021 | current affairs

Leave a Comment