करंट अफेयर्स : 22 जून 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 22 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 22 जून 2021 | current affairs

चार साल में दूसरी बार स्कूल यूनिफार्म का रंग बदलेगा

जयपुर | प्रदेश में चार साल में दूसरी बार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी नए रंग की यूनिफार्म में नजर आएँगे. हालाँकि, यूनिफार्म किस रंग की होगी इस पर मंथन जारी है. इस सत्र सरकार आठवी तक के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म भी उपलब्ध कराएगी. एक बच्चे को दो यूनिफार्म व एक जोड़ी जूता-जुराब देने की योजना है. शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा का कहना है की रंग को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा.

थाईलैंड : कोरोना ने अटकाया 20 मंजिल जितनी ऊंची प्रतिमा का काम

बैंकोक | थाईलैंड में कोरोना महामारी ने 20 मंजिल जितनी ऊंची बुद्ध की प्रतिमा का काम अटका दिया है. इसे रोयट वाट पकनाम फासी चारोएन मंदिर बनवा रहा है. मंदिर के प्रवक्ता पिसान संगकापिनिज ने बताया की यह जगह बैंकोक के बाहरी इलाके में स्थित है. पर प्रतिमा को बैंकोक से कहीं भी देखा जा सकेगा. 69 मीटर की इस प्रतिमा का उद्धघाटन अब अगले साल होगा.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 2 अगस्त 2021 |current affairs

अमेरिका मेवं तूफ़ान से उजड़े घर

अमेरिका में इन दिनों भीषण तूफ़ान आ रहे है. तूफ़ान के बाद अनेक परिवार बेघर हो चुके है. कई और ऐसे ही परिवार यहाँ-वहां शरण लेने को मजबूर हुए है. तूफ़ान के कारण इलाके के कई घरों को नुकशान पहुंचा, पेड़ गिर गए, बिजली गुल हो है व कुछ लोग घायल हो गए.

Leave a Comment