करंट अफेयर्स : 20 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 20 अक्टूबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 20 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “अंतरिक्ष में शूट होने वाली विश्व की पहली फिल्म” कौनसी है ?

Ans THE CHALLENGE
टिप्पणी :- यह बाहरी अंतरिक्ष में शूट की विश्व की पहली फिल्म है.

Q 2. “भारत का भू-स्थानीय ऊर्जा मानचित्र किसने लॉन्च किया है ?

Ans नीति आयोग
टिप्पणी :- यह मानचित्र देश में उर्जा उत्पादन और वितरण का एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है.

Q 3. “भारत अंतरिक्ष संघ” के पहले अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans जयंत पाटिल
टिप्पणी :- “भारत अंतरिक्ष संघ” की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है.

Q 4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस राज्य में “कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट” का उद्धाटन किया गया है ?

Ans उतरप्रदेश

Q 5. “अर्थशोर्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans विद्युत मोहन
टिप्पणी :- इस पुरस्कार से उसे सम्मानित किया जाता है जो पृथ्वी गृह को बचाने की कोशिश कर रहे है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 25 अक्टूबर 2021 | current affairs
Q 6. IPL २०२१ में “पर्पल कैप” किसे मिला है ?

Ans हर्षल पटेल
टिप्पणी :- यह रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी है.

Q 7. “१३वी दक्षिण एशयाई फुटबॉल महासंघ चैपियनशिप का आयोजन कहा हुआ है ?

Ans मालदीव
टिप्पणी :- १३वीं चैपियनशिप का आयोजन 1 से 16 अक्टूबर को हुआ है.

Q 8. “राष्ट्रीय अनुसंधानविकास निगम” के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है ?

Ans अमित रस्तोगी
टिप्पणी :- अमित रस्तोगी ने 18 अक्टूबर को पदभार संभाला है.

Q 9. “वन्यजीव कार्य योजना” को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?

Ans महाराष्ट्र
टिप्पणी :- महाराष्ट्र 10 वर्ष के लिए तैयार की गई योजना को मंजूरी देने पहला भारत का राज्य बना है.

Q 10. “प्रधामंत्री कार्यकाल” में संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया है ?

Ans मीरा मोहंती

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 15 नवंबर 2021 | current affairs

Leave a Comment