करंट अफेयर्स : 20 जून 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 20 जून 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 20 जून 2021 | current affairs

अमेरिका को अपना मिलिट्री बेस इस्तेमाल नहीं करने देंगे : इमरान

इस्लामाबाद | अमरीकी सेना के अफगानिस्तान से हटने के बाद सीमा पार आतंकवाद विरोधी मिशनों के लिए पाकिस्तान अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी CIA को अपने मिलिट्री बेस का इस्तेमाल करने की “बिलकुल नहीं” देगी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में दावा किया है. बता दें CIA के निदेशक विलियम बर्न्स ने पिछले दिनों पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख से मिलने के लिए इस्लामाबाद की अघोषित यात्रा की थी.

चीन की चुनौतिसे पार पाने के लिए अमेरिका जुटा रहा है हथियार

वाशिंगटन | चीन की चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका ने जंगी तैयारी तेज कर दी है. अमेरिका दुनियाभर में बिखरी सेना को इकठ्ठा करने में लगा है. अमेरिकी अख़बार वालस्ट्रीट जर्नल के अनुसार अमेरिका खाड़ी देशों सऊदी अरब, इराक, कुवैत और जॉर्डन से “8 पैट्रीयोट एंटी मिसाइल” सिस्टम हटा रहा है. यही नहीं अमेरिका सऊदी अरब में हुती विद्रोहियों से निपटने के लिए तैनात किए गए बेहद शक्तिशाली “थर्मल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम” को भी वापस ले जा रहा है. इस इलाके के लिए तैनात फाइटर जेट की संख्या भी कम की जा रही है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 6 अगस्त 2021|current affairs

तस्करी : 9 करोड़ के वाहन चकनाचूर

मनीला | फिलीपिंस के सीमा शुल्क ब्यूरो ने देश में तस्करी कर लाई गई 21 कारों पर JCB चला दी. इनमें 14 मित्सुबिशी जीप व 7 महँगी कारें सम्मलित थी. इनकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर {करीब 9 करोड़ रूपये} थी. 2018-2020 के बीच इन्हें जब्त किया गया था.

Leave a Comment