करंट अफेयर्स : 1 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 1 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 1 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. ट्युनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है ?

Ans नजला बौडेन रोमधने
टिप्पणी :- नजला बौडेन रोमधने की नियुक्ति राष्ट्रपति काइस सईद ने की है.

Q 2. भारतीय युवाओं के लिए ‘ग्लोबल कम्प्यूटर साइंस एजुकेशन प्रोग्राम’ कौनसी कंपनी शुरू करेंगी ?

Ans AMAZON
टिप्पणी :- इसके जरिए छात्रों को न सिर्फ कम्प्यूटर का ज्ञान मिलेगा बल्कि रोजगार भी मिलेगा.

Q 3. ‘विश्व समुद्री दिवस’ कब मनाया गया है ?

Ans 30 सितंबर
टिप्पणी :- इस बार 30 सितंबर को 44वां ‘विश्व समुद्री दिवस’ मनाया गया है.

Q 4. ट्रोजन क्षुद्रग्रह के अध्ययन करने के लिए ‘लूसी अभियान’ को कौनसी स्पेस एजेंसी लॉन्च करेगी ?

Ans NASA

Q 5. बुजुर्ग आबादी की सुरक्षा को सनिश्यित करने के लिए देश की पहली आल इंडिया टोल-फ्री हेल्पलाइन ‘एल्डर लाइन’ को किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 6 दिसंबर 2021 | current affairs

Ans सामाजिक न्याय और आधिकारिकता मंत्रालय
टिप्पणी :- सामाजिक न्याय और आधिकारिकता मंत्रालय बुजुर्ग आबादी की सुरक्षा को सनिश्यित करने के लिए ‘एल्डर लाइन’ शुरू की है.

Q 6. भारत के लिए ‘नेशनल बास्केटबॉल’ एसोसिएशन’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?

Ans रणवीर सिंह
टिप्पणी :- ‘नेशनल बास्केटबॉल’ एसोसिएशन’ ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को भारत के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नामित किया है.

Q 7. ‘केंद्र सरकार ने ‘मिड-डे मील योजना का नया नाम क्या कर दिया है ?

Ans पीएम पोषण योजना
टिप्पणी :- पीएम पोषण योजना के तहत अब 24 लाख स्टूडेंट को जोड़ा है.

Q 8. ‘राइटर कप गोल्फ टूर्नामेंट 2021’ का ख़िताब किस देश की टीम ने जीता है ?

Ans अमेरिका
टिप्पणी :- अमेरिका ने यूरोप को हरा कर ‘राइटर कप गोल्फ टूर्नामेंट 2021’ का ख़िताब जीता है.

Q 9. ‘अंतराष्ट्रीय खाद्य हानी और अपशिष्ट के बारें में जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ?

Ans 29 सितम्बर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य स्थायी भोजन की आदतों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन की समस्या को दूर करने किए दिशा में कम करना है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 23 नवंबर 2021 | current affairs
Q 10. ‘SAMVIDHA, SANSKRITI AND RASHTRA’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans कलराज मिश्रा

Leave a Comment