करंट अफेयर्स : 17 नवंबर 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |
करंट अफेयर्स : 17 नवंबर 2021 | current affairs
Ans- डेविड वार्नर
Ans- लुइस हैमिल्टन
टिप्पणी :- “साओ पाउलो ग्रांड प्रिक्स” का ख़िताब लुइस हैमिल्टन जीता है, यह एक तरह की कार रेस होती है.
Ans- तंजावुर
टिप्पणी :- “भारत का पहला खाद्य संग्रहालय” तंजावुर राज्य में खुला है, सार्वजानिक वितरण मंत्री पियूष गोयल ने इसका शुभारंभ किया है.
Ans- ७५वां
टिप्पणी :- 16 नवंबर २०२१ को “यूनेस्को” ने अपना ७५वां स्थापना मनाया है.
Ans- 16 नवंबर
टिप्पणी :- “अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस” 16 नवंबर मनाया गया है, मुख्य उद्देश्य विश्व शांति को बढ़ावा देना है.
Ans- मेघालय
टिप्पणी :- “वागला उत्सव” को सौ ड्रम भी कहा जाता है.
Ans- विहान, नव अग्रवाल
टिप्पणी :- “१७वां वार्षिक किड्सराइट्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज” विहान, नव अग्रवाल जीता है.
Ans- राहुल द्रविड़
टिप्पणी :- राहुल द्रविड़ एक भारतीय खिलाड़ी है.
Ans- बी बी एस लक्ष्मण
टिप्पणी :- “राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी” के अगले प्रमुख बी बी एस लक्ष्मण बने है.
Ans- 16 नवंबर
टिप्पणी :- भारत ने अपना पहला “ओडिट दिवस” 16 नवंबर मनाया गया है.