करंट अफेयर्स : 16 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 16 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 16 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “वैश्विक भुखमरी सूचकांक” में भारत कौनसे स्थान पर है ?

Ans १०१वें
टिप्पणी :- भारत ११६ देशों में १०१वें स्थान पर अपनी जगह बना पाया है.

Q 2. “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण” के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans प्रियंक कानूनगो
टिप्पणी :- “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण” के फिर से अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो बने है.

Q 3. ‘विश्व छात्र दिवस’ कब मनाया गया है ?

Ans 15 अक्टूबर
टिप्पणी :- यह दिवस डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर मनाया जाता है.

Q 4. किस राज्य के “मिंडोली केला” को GI टैग प्रदान किया है ?

Ans गोवा
टिप्पणी :- यह केला गोवा का सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट केला है.

Q 5. भारत सरकार ने अगले 50 वर्षों तक किस कंपनी को “जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे” का प्रबंधन लीज पर दिया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 3 दिसंबर 2021 | current affairs

Ans ADANI GROUP
टिप्पणी :- हवाईअड्डे को सरकार ने 50 सालों के लिए समूह को पट्टे पर दे दिया है.

Q 6. भारतीय वेअरेबल ब्रांड “फायर बोल्ट” के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?

Ans विराट कोहली
टिप्पणी :- विराट कोहली वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान है.

Q 7. भारत सरकार ने किस कंपनी को “महारत्न” का दर्जा दिया है ?

Ans फाइनेस कॉरपोरेशन लिमिटेड
टिप्पणी :- भारत में महारत्न कंपनियों की सूचि में शामिल होने वाला यह 11 फार्म है.

Q 8. “मिस अर्थ इंडिया’ का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans रश्मि माधुरी
टिप्पणी :- रश्मि माधुरी बेंगलुरु की रहने वाली है.

Q 9. “भारतीय बैंक संघ” के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans अतुल कुमार गोयल
टिप्पणी :- भारतीय बैंक संघ ने यूको बैंक के ए गोयल को “भारतीय बैंक संघ” का अध्यक्ष बनाया है.

Q 10. किस राज्य की सरकार ने “सरकारी कर्मचरियों के राजनीती चुनाव में भाग लेने” पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 10 सितंबर 2021 | current affairs

Ans हरियाणा
टिप्पणी :- हरियाणा सरकार ने “सरकारी कर्मचरियों के राजनीती चुनाव में भाग लेने” पर प्रतिबन्ध लगा दिया है

Leave a Comment